बिजली बिलों में बढाये गए फ्यूल सरचार्ज एवं पानी की भीषण किल्लत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन
मरूधर विशेष /दिनेश लेखी
कठूमर । उपखंड मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल में फ्यूल सरचार्ज लगाने एवं पेयजल समस्या होने को लेकर कठूमर उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
कठूमर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली फ्यूल सरचार्ज बनाने और 100 यूनिट फ्री देने का दावा करने वाली सरकार के खिलाफ कठूमर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम कठूमर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि राजस्थान में जनता को गुमराह और झूठ बोलकर सत्ता में आई सरकार से जनता की सारी उम्मीदें टूट गई हैं। गहलोत सरकार के साडे चार साल के कुशासन में आपराधिक मामले एवं बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था राजस्थान सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति, दलितों पर अत्याचार, हत्या, चोरी ,डकैती, रिश्वतखोरी, लूटमार, बलत्कार ,अवैध खनन, माँब लीचिंग, सड़क, अस्पताल आदि में सरकार पूरी तरह से नाकामयाब रही है।
वही पेपर लीक कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए सारी भर्तियां पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। इसी प्रकार एवं संविदा कर्मियों को भत्ता नहीं दिए जाकर संविदा कर्मियों को नियमित करने का वादा भी ढकोसला साबित हो रहा है। वही बताया कि केंद्र सरकार ने बिजली की कीमतों में 60 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाकर घरेलू श्रेणी की बिजली दरों के मामले में राजस्थान देश में चौथे स्थान पर है।
इसी प्रकार राज्य में पेयजल की स्थिति भी बदतर है। 11440 गांव में पानी के टैंकर भिजवाई जा रहे थे इनका भुगतान नहीं होने की वजह से पेयजल व्यवस्था भी ठप हो गई है। वहीं केंद्र सरकार द्वारा पेयजल हेतु जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर नल योजना चलाई जा रही है। जिसके टेंडर भी कांग्रेस सरकार नहीं करा पा रही है। जो कि केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना को भी फेल करने का प्रयास कर रही है।
इस मौके पर कठूमर विधानसभा प्रभारी शिवलाल मीणा, पूर्व मंत्री मंगलराम कोली, कठूमर सरपंच शेरसिंह मीना, जिला उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि राजकुमार पंडा, राजेश जाटव, मुन्नी देवी, कठूमर विस्तारक वीरेंद्र सिंह, कठुमर मंडल महामंत्री श्यामवीर चौधरी, दिगम्बर चौधरी, बिन्ना मसारी, सियाराम पटेल, अनिल गाठोलिया, रणवीर चौधरी, बाबूलाल सैनी, नरेंद्र शर्मा मंडल अध्यक्ष खुडियाना, शिवचरण अवस्थी मंडल अध्यक्ष खेड़ली, कैलाश यादव, राजबाला सैन, गोपाल शर्मा गारू, महेंद्र दारोदा, श्रीकांत शर्मा ,कृष्ण गोपाल माझी, पवन जैन,दशरथ सिंह, नेमीचंद , मंतूराम कोली, विनोद प्रजापत डोरोली, मुरारी लाल सैनी, श्यामवीर चौधरी ,राजपाल खटीक, कृष्ण गोपाल यादव, नरेश शर्मा, भीम सिंह गुर्जर , सतवीर गुर्जर , सतीश पाराशर, रामजीत चौधरी सचिन चौधरी, डायरेक्टर शशि जाटव सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बिजली बिलों में बढाये गए फ्यूल सरचार्ज एवं पानी की भीषण किल्लत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन
