सैन समाज की धर्मशाला को तोड़ने के मामले को लेकर आक्रोशित सैन समाज के लोगो जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सैन समाज की धर्मशाला को तोड़ने के मामले को लेकर आक्रोशित सैन समाज के लोगो जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मरूधर विशेष/ दिनेश लेखी

कठूमर। खेडली में सेन समाज की धर्मशाला को तोड़ने के मामले को लेकर गुरूवार को आक्रोशित ग्रामीण लोगों ने मिनी सचिवालय पहुंचकर जिला कलेक्टर पुखराज सेन को ज्ञापन सौंपा।
भगवान सिंह सेन ने बताया कि खेडली में सेन समाज की धर्मशाला बनी हुई है। उसे अन्य समुदाय के लोगों द्वारा जबरन पूर्व में तोड़ दिया गया है। उस समय हम ने एसडीएम को इस बात से अवगत कराया था लेकिन अब धर्मशाला के रास्ते पर एक गेट लगा दिया गया है। और रास्ता रोक दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सेन समाज द्वारा जमीन खरीदी गई थी 2007 में एवं धर्मशाला के आसपास जमीन पर बने प्लाटों को भी अन्य समाज द्वारा तोड़ा गया है।जिससे सेन समाज में रोष व्याप्त है। हमें हमारा हक दिलाया जाए
इसी मामले को लेकर जिला कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया है ताकि जल्द से जल्द हमें न्याय मिल सके ।