*कई वर्षों से बंद पड़े गैस पावर प्लांट, को चालू करवाने एवं उपलब्ध भूमि पर सोलर पावर प्लांट स्थापित करवाने को लेकर विधायक शोभारानी को सौंपा ज्ञापन*
ओम प्रकाश वर्मा ब्यूरो चीफ धौलपुर
धौलपुर जिले के पूर्वी राजस्थान का एक मात्र विद्युत उत्पादन प्ला (डी.सी.सी.पी.पी.) धौलपुर में स्थित है, जो गैस ईंधन की अधिक कीमत होने के कारण बिजली उत्पादन बन्द है। यहाँ लगभग 500 से अधिक कामगार कार्यरत थे जिनकी आजीविका का एकमात्र स्थान है जो आजकल विगत कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। जिसके कारण स्थानीय लोगों को रोजगार के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है एवं रोजगार के लिए क्षेत्र से अन्यत्र पलायन करने के लिए मजबूर हो रहे है। 1 जैसा कि भारत सरकार के नवरत्न उपक्रम (NTPC) जो गैस आधारित पावर प्लाटों का संचालन कर रहे थे वह भी आजकल गैस ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण, पूर्व स्थापित गैस प्लाटों में तकनीक सुधार करके एवं नवीन टेक्नोलॉजी (Hydrogen) के माध्यम से पुन चलाने के क्रम में क्रियाशील है। (MOU संलग्न)। 2. वर्तमान में धौलपुर गैस पावर प्लांट के पास कई एकड़ जमीन उपलब्ध है जिसका सदुपयोग
सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए किया जा सकता है जिससे प्रदूषण रहित निर्बाध बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा।करते है कि वर्षों से बंद पड़े गैस पावर प्लांट, धौलपुर को तकनीकी सुधार करके चलवाया जायें एवं उपलब्ध भूमि पर सोलर पावर प्लाट लगवाया जाने की कृपा करे जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के लिए दर-दर नहीं भटकना 1 पड़े और लोगों को रोजगार के लिए पलायन भी नहीं करना पड़े। ज्ञापन दिया गया
कई वर्षों से बंद पड़े गैस पावर प्लांट, को चालू करवाने एवं उपलब्ध भूमि पर सोलर पावर प्लांट स्थापित करवाने को लेकर विधायक शोभारानी को सौंपा ज्ञापन
