*आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर युवा मोर्चा की बैठक*
*कुशलगढ़ से अरुण जोशी की रिपोर्ट*
बांसवाड़ा चिडियावासा में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल तलवाड़ा मण्डल की बैठक चिड़ियावासा में मण्डल तलवाडा प्रधान निर्मला मकवाणा की अध्यक्षता में एवं भाजयुमो के जिला अध्यक्ष दीपसिंह वसुनिया के मुख्य आतिथ्य में पुर्व जिला परिषद सदस्य तोलाराम निनामा , भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष अभिजीत जैन के आतिथ्य में संपन हुवे। समस्त अतिथियो का स्वागत ओर ओर बैठक की गतिविधियों की जानकारी मण्डल अध्यक्ष मयंक सोनी तलवाडा द्वारा दी गयी। इस मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर तिरँगा यात्रा में अधिक से अधिक युवाओ को भाग लेने का आव्हान किया गया। एवं अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरँगा अभियान को सफल बनाने का आव्हान किया। साथ ही संगठन की मजबूती पर जोर देते हुवे आमजन के बीच कार्यकर्ताओ के जुड़ाव का आव्हान किया गया। बैठक में प्रियन्त पण्ड्या, लतेश सेवक अरनिया , हरीश कटारा , सुभाष झांतला , नीलेश पण्ड्या सेमलिया , राजेन्द्र पण्ड्या ,दीपक पण्ड्या, सुरजमल पण्ड्या ,जयेश पण्ड्या सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन प्रियन्त पंडया ने किया और आभार मण्डल अध्यक्ष मयंक सोनी ने जताया।
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर युवा मोर्चा की बैठक*
