राठ क्षेत्र का एक और लाल भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हुए

राठ क्षेत्र का एक और लाल भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हुए

पूरे गांव में शोक के बादल छाए

ग्रामीणों ने नम आंखों से शहीद सुभाष चंद्र को दी अंतिम विदाई


मरुधर विशेष/ हवासिंह चौधरी

बहरोड़। राठ क्षेत्र का एक और लाल भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हो गए पूरे गांव में शोक के बादल छाए हुए थे ग्रामीणों ने नम आंखों से शहीद सुभाष चंद्र को दी अंतिम विदाई बहरोड़ क्षेत्र के बिघना निवासी सुभाष चंद्र पुत्र राजेंद्र सिंह बीएसएफ में जवान के रूप में तैनात थे वेस्ट बंगाल में नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में सुभाष चंद्र ने लोहा लेते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया इस दौरान बटालियन द्वारा शहीद जवान सुभाष चंद के पार्थिव देह को तिरंगे में लपेटकर उनके पैतृक गांव लाया गया जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई जैसे ही शहीद का पार्थिव शव गांव में पहुंचा ग्रामीणों को अपनी लाल पर गर्व की अनुभूति भी हो रही थी लेकिन दूसरी तरफ लाडले के जाने का दुख भी साफ से लग रहा था परिवार का रो रो कर बुरा हाल था जिस दौरान ग्रामीणों ने भारत माता की जय वीर शहीद सुभाष चंद अमर रहे जैसे नारे लगाकर भारत माता की जय घोष लगाएं शहीद के चाचा सुरेश चंद ने बताया कि सुभाष चंद्र के 1 पुत्र रविंद्र सिंह एवं एक पुत्री कावेरी शर्मा है पुत्र रविंद्र महज 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं वहीं बेटी कावेरी शर्मा b.a. प्रथम ईयर की पढ़ाई कर रही है वही जानकारी देते हुए बताया कि सुभाष चंद्र की पत्नी का नाम मीना देवी है सुभाष चंद्र पिछले 4 वर्षों से दिल्ली में ड्यूटी पर तैनात थे 3 दिसंबर को दिल्ली से वेस्ट बंगाल के लिए रवाना हुए और 5 दिसंबर को वेस्ट बंगाल मैं ड्यूटी जॉइन कर देश की सुरक्षा का जिम्मा संभाला था ग्रामीण हेमंत एवं सुमेर सिंह ने बताया कि सुभाष चंद्र का परिवार दिल्ली में रहता था उनके पिता राजेंद्र सिंह सीबीआई में कई वर्ष सेवा देकर रिटायर हो चुके शहीद की श्रद्धांजलि के भक्त पूरे गांव के लोग एवं बहरोड़ विधायक बलजीत यादव, उप प्रधान गजराज यादव, बस्तीराम यादव, डॉक्टर आरसी यादव, जांगिड़ समाज के राष्ट्रीय उप प्रधान लीलाराम जांगिड़, जिला अध्यक्ष रतनलाल जांगिड़ सहित आसपास ग्रामीणों ने पहुंच कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।