रिपोर्ट/मोहम्मद शकील
किशनगढ़ बास 10 मई। शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षको की तबादला सूची जारी करने तथा उप प्राचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती की मांग को लेकर शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रांतीय आहान पर संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजीव चौधरी और जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को किशनगढ़ बास ब्लॉक पर विरोध प्रदर्शन कर ग्यारह सूत्री मांगो को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री,शिक्षा राज्य मंत्री, अपर मुख्य सचिव विधालय शिक्षा के नाम किशनगढ़ बास एसडीएम गंगाधर मीणा को ज्ञापन सौपा है। संघ के प्रवक्ता राजीव चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री,शिक्षा राज्य मंत्री, अपर मुख्य सचिव विधालय शिक्षा के नाम दिए ज्ञापन में राज्य सरकार ने शिक्षकों के विभिन्न कैडर के बम्पर स्थानांतरण किए इसलिए अब सरकार संवेदनशीलता दर्शाते हुए टीएसपी ओर नॉन टीएसपी क्षेत्र के तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादला सुची जल्द जारी करवाएं व शिक्षकों के स्थानांतरण शिक्षको का बोर्ड परिणाम के आधार पर किए जाएं। साथ ही उप प्राचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती,शिक्षको को बीएलओ सहित गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने,राज्य के पीडी मद से वेतन प्राप्त करने वाले शिक्षक,शिक्षा सहायक,पैराटीचर्स को संवेतन 01 से वेतनमान दिया जाएं व पी.ड़ी मद को खत्म किया जाएं। तीन सत्रों की बकाया तृतीय श्रेणी से वरिष्ठ अध्यापक व वरिष्ट अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति जल्द की जाए। सरकार ने राज्य के 3828 माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत कर लगभग साढ़े ग्यारह हजार व्याख्याताओं के पद स्वीकृत किए हैं I सभी नवक्रमोन्नत विद्यालयों में इस सत्र से ही कक्षा 11 व 12 में नियमित अध्यापन भी करवाने की मंजूरी दी गई और इन नव क्रमोन्नत विद्यालयों में व्याख्याताओं के समस्त पद रिक्त हैं तो दूसरी ओर गत दो वर्षों से अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक,वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता और व्याख्याता से उप प्राचार्य पदोन्नतियां शेष हैं। जबकि राज्य सरकार में न केवल प्रति वर्ष बल्कि पद रिक्त रहने पर वर्ष में दो बार पदोन्नति करने के आदेश दे रही हैं।शिक्षा विभाग की लंबित समस्त पदों की पदोन्नति इस माह में ही सम्पादित की जाएं! ग्रामीणों क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को ग्रामीण भत्ता दिया जाएं। राज्य में हो रहें शिक्षकों पर हमलें व दुर्व्यवहार तथा हत्याओं को ध्यान में रखते हुए,”शिक्षक सुरक्षा अधिनियम” लागू किया जाएं। विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में राजीव चौधरी प्रदेश प्रवक्ता, भूपेन्द्र चौधरी ज़िला अध्यक्ष, ईश्वर सिंह कोषाध्यक्ष, अमरनाथ शर्मा महामंत्री, विक्रम सोनी ज़िला सचिव, ऊषा सैनी महिला मंत्री सहित विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहें।
फोटो कैप्शन : किशनगढ़ बास एसडीएम को ज्ञापन देते हुए