मनीष सिसोदिया तुझे सलाम’ लिखे पोस्टर लेकर पहुंची AAP, भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन*

*मनीष सिसोदिया तुझे सलाम’ लिखे पोस्टर लेकर पहुंची AAP, भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन*

नई दिल्ली संवाददाता रीमा शर्मा

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय के बाहर सोमवार को प्रदर्शन किया। आप ने यह प्रदर्शन मनीष सिसोदिया
के समर्थन में किया।आम आदमी पार्टी ने यह प्रदर्शन उस वक्त किया जब राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को लेकर सुनवाई चल रही थी। इस प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा कार्यालय के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे।

इस प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ‘मनीष सिसोदिया तुझे सलाम’ के पोस्टर वहां लेकर जुटे थे। इसके अलावा वो आप कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया को रिहा करो और जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छुटेंगे जैसे नारे लगा रहे थे। आप विधायक कुलदीप कुमार ने कहा, ‘मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलवा लाए। जनता उनके साथ है। जो लोग अपनी जिंदगी लोगों की कल्याण में लगाते हैं बीजेपी उन्हें जेल में डाल देती है, जो लोग देश से धोखाधड़ी करते हुए उनको सुरक्षा देती है।’

इसके साथ ही आप विधायक ने दावा किया है कि सीबीआी ने अभी तक सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं सब्मिट किया है। आप के अन्य विधायक प्रवीम कुमार ने कहा कि बीजेपी, आम आदमी पार्टी से डर गई है। वो इस कोशिश में लगी है कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में रहें।

आप नेता ने कहा कि विपक्षी नेताओं को जेल में बंद कर बीजेपी 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है। बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले के आरोपी मनीष सिसोदिया की सीबीआई की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो गई थी। जिसके बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। दिल्ली की अदालत से सिसोदिया को राहत नहीं मिली। अदालत ने उन्हें 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का आदेश सुनाया है। सिसोदिया पर आबकारी नीति में गड़बड़ी करने के गंभीर आरोप लगे थे। जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था। इस मामले में ईडी भी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है।