जयपुर पुलिस थाना शास्त्री नगर की बड़ी कार्रवाई पोक्सो एक्ट में 5 साल से फरार ₹5000 का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

जयपुर पुलिस थाना शास्त्री नगर की बड़ी कार्रवाई पोक्सो एक्ट में 5 साल से फरार ₹5000 का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

मरूधर विशेष/क्राइम/महावीर सिंह चौहान

आईपीएस परिस देशमुख पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर दित्य धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में महेंद्र गुप्ता सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर जयपुर उत्तर के सुपरविजन में दिलीप सिंह शेखावत थाना अधिकारी पुलिस थाना शास्त्री नगर जयपुर उत्तर के नेतृत्व में थाना शास्त्रीनगर से हेमंत जनागल एसआई राकेश कुमार कॉन्स्टेबल अनिल कुमार चालक कॉन्स्टेबल विष्णु हेड कांस्टेबल साइबर सेल कार्यालय पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर के मनोज कुमार कॉन्स्टेबल की टीम का गठन किया गया और थानाधिकारी साथ शास्त्री नगर के 224/2017 धारा 376 भारतीय दफा संख्या 3/4 पोक्सो एक्ट में अभियुक्त कुलदीप सिंह पुत्र दान सिंह उक्त घटना के बाद से फरार चल रहा था जिसके खिलाफ आरोप प्रमाणित पाए जाने पर माननीय न्यायालय ने धारा 299 सीआरपीसी में चालान पेश किया गया तथा माननीय न्यायालय श्रीमान विशिष्ट न्यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 जयपुर महानगर द्वारा अभियुक्त कुलदीप सिंह का स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया ।उक्त अभियुक्त पर पुलिस उपायुक्त द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया हुआ था । गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता से 5 साल से फरार इनामी अभियुक्त कुलदीप सिंह पुत्र दान सिंह उम्र 30 साल जाति राजपूत निवासी प्लॉट नंबर 130 , बैनाड़ रोड वाटिका, सरकारी स्कूल के पीछे झोटवाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया गया ।

*इस पूरे प्रकरण में मुख्य भूमिका रही*

मुख्यभूमिका मनोज कुमार कॉन्स्टेबल साइबर सेल का कार्यालय पुलिस उपायुक्त जयपुर की रही