महाराणा कुम्भा ट्रस्ट व राजपूत समाज ने भूंगरा गैस त्रासदी के पीड़ितों को सहायता स्वरूप सौंपा 3 लाख रुपये का चेक
मरूधर विशेष/हनुमान सिंह पुरावत
भीलवाड़ा- विगत 8 दिसम्बर 2022 को शेरगढ़ के भूंगरा गांव में राजपूत समाज के एक शादी समारोह में हुई गैस त्रासदी में स्वर्गवासी महिलाओं, पुरुषों व बच्चों को श्रद्धांजलि व घायलों को सांत्वना देने हेतु 18 मई को महाराणा कुम्भा ट्रस्ट के तत्वाधान में राजपूत समाज (भीलवाड़ा) द्वारा भूंगरा गाँव पहुंचकर पीड़ितों की सहायतार्थ एकत्रित हुई धनराशि 3 लाख रूपये का चेक पीड़ित परिवारों को भेंट किया गया।
इस दौरान महाराणा कुम्भा ट्रस्ट के अध्यक्ष मणिराज सिंह लुहारिया, सचिव भगवत सिंह खारड़ा, सहसचिव सुरेन्द्र सिंह मोटरास, दिग्विजय सिंह, शेरगढ के पूर्व विद्यायक बाबू सिंह राठौड़, उद्योगपति व राजपूत समाज के भामाशाह मेघराज सिंह रॉयल, युवा भामाशाह आशु सिंह सुरपुरा आदि उपस्थित थे।
इस दौरान मेघराज सिंह रॉयल ने भी पीड़ित परिवारों को 1 करोड़ रुपये की राशि के चेक वितरित किये।
विदित रहे कि, इस दु:खद घटना में तीन-चार बच्चों के तो पूरे परिवार में ही कोई जीवित नहीं बचा। यह जानने के बाद वहां बैठा हर व्यक्ति द्रवित था।
इस दौरान कुम्भा ट्रस्ट के अध्यक्ष मणिराज सिंह ने घोषणा की कि ऐसे बच्चों की शिक्षा के लिए महाराणा कुम्भा ट्रस्ट प्रतिबद्ध है, वो अपने-आप को अनाथ नहीं समझे। अगर वो चाहे तो कुम्भा विद्या निकेतन (भीलवाड़ा) आकर मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। लुहारिया की इस बात पर वहां मौजूद गांव के सभी समाजजनों ने महाराणा कुम्भा ट्रस्ट का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों ने चार सौ किलोमीटर दूरी तय कर यहाँ आकर ऐसे कठिन समय में पीड़ित समाजजनों की जो सुध ली है, यह अत्यंत सराहनीय है। ऐसा आपसी स्नेह व समर्पण समाज के हर व्यक्ति व संगठन में होना चाहिए। ताकि इस प्रकार की कोई भी दु:खद घटना/दुर्घटना के वक्त समाज का कोई भी पीड़ित व्यक्ति खुद को अकेला महसूस नहीं करे।
महाराणा कुम्भा ट्रस्ट व राजपूत समाज ने भूंगरा गैस त्रासदी के पीड़ितों को सहायता स्वरूप सौंपा 3 लाख रुपये का चेक
