*खैरथल कस्बे में भागवत कथा के पांचवें दिन महाराज विजेंद्र शास्त्री ने जीवन में दान की महत्ता का किया वर्णन*
खैरथल *(अमित शर्मा)* खैरथल कस्बे के वार्ड नंबर 32 आनंद नगर कॉलोनी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप चल रही भागवत कथा के पांचवे दिन दान की महत्ता का वर्णन किया गया कथावाचक विजेंद्र शास्त्री बांदीकुई वालों द्वारा जीवन में दान की महत्वता एवं ईश्वर का ज्यादा से ज्यादा ध्यान करना चाहिए जिसे जीवन सुखमय हो सके भागवत कथा में भजनों पर श्रोता झूम उठे वही भागवत कथा में वार्ड न.32 के पार्षद व पार्षद पति हनीगौर वानी द्वारा भागवत कथा में सहयोग किया जा रहा है
खैरथल कस्बे में भागवत कथा के पांचवें दिन महाराज विजेंद्र शास्त्री ने जीवन में दान की महत्ता का किया वर्णन
