मध्यप्रदेश के बालाघाट मैं दुखद घटना चार्टर ट्रेनी प्लेन क्रैश में पायलट और महिला ट्रेनी की मौत खराब मौसम बना दुर्घटना का कारण

मध्यप्रदेश के बालाघाट मैं दुखद घटना चार्टर ट्रेनी प्लेन क्रैश में पायलट और महिला ट्रेनी की मौत खराब मौसम बना दुर्घटना का कारण

नई दिल्ली संवादाता संगीता गौड़

मध्य प्रदेश में एक ट्रेनी प्लेन क्रैश हो गया है. चार्टर्ड ट्रेनिंग प्लेन के क्रैश होने की इस घटना में ट्रेनर पायलट ट्रेनी महिला को-पायलट की मौत हो गई. ये प्लेन क्रैश मध्य प्रदेश के बालाघाट में हुआ है, जहां ट्रेनिंग के लिए निकला चार्टर्ड प्लेन पहाड़ियों में क्रैश हो गया.ये विमान गोंदिया जिले के बिरसी ट्रेनिंग सेंटर का था. जहां से उड़ा प्लेन दोपहर 2 से 3 बजे के बीच अचानक लांजी से 12 किमी दूर तथा किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसमारा पंचायत के अंतर्गत जंगल की पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

पहाड़ी से टकरा कर उड़े प्लेन के परखच्चे

जानकारी के अनुसार, ट्रेनी प्लेन अचानक दुर्घटना क्षेत्र में पहले लड़खड़ाया उसके बाद पहाड़ी से टकरा गया. इस हादसे के तुरंत बाद प्लेन ने आग पकड़ लिया. चंद सेकंडों में आग की ऊंची लपटों में घिर गया. इस विमान की हादसे में परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में ट्रेनर ट्रेनी की मौत हो गई. दोनों के शरीर बुरी तरह से झुलस गए थे. इस हादसे की पुष्टि गोंदिया के एटीसी, एजीएम कमलेश मेश्राम ने की है. उन्होंने बताया कि महिला ट्रेनी पायलट का नाम रुपशंका है. वहीं, ट्रेनर का नाम मोहित है.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से जुड़ा था प्लेन

ये ट्रेनर प्लेन गोंदिया के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी का था. जो घने जंगलों में क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि प्लेन में कोई तकनीकी खराबी आ गई. हालांकि वो नियमित उड़ान पर था हजारों किलोमीटर की उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर चुका था. प्लेन में किसी तरह की कोई समस्या पहले से नहीं थी.

खराब मौसम के कारण दो विमान डायवर्ट, हंगामा

वाराणसी। मौसम में परिवर्तन के कारण शनिवार शाम अहमदाबाद और बेंगलुरु से वाराणसी आ रहे दो विमानों को डायवर्ट करके लखनऊ भेज दिया गया। इस कारण विमान से अहमदाबाद जाने के लिए बैठे यात्रियों की एयरलाइंस के कर्मचारियों से नोक-झोंक भी हुई।इंडिगो एयरलाइंस का विमान अहमदाबाद से शाम 5:10 बजे उड़ान भरकर वाराणसी हवाई क्षेत्र में शाम 7 बजे पहुंचा। तेज हवा के साथ बारिश होने के कारण रनवे की दृश्यता सामान्य से कम हो गई। पायलट को एटीसी से लैडिंग की अनुमति नहीं मिलने पर उसने लखनऊ एटीसी से संपर्क किया और विमान की लैडिंग हुई।

इसी तरह आकाश एयर का विमान निर्धारित समय से बेंगलुरु से वाराणसी पहुंचा। दृश्यता सामान्य न होने के कारण विमान को डाइवर्ट कर लखनऊ भेज दिया गया। गो फर्स्ट दिल्ली एयरपोर्ट से पहुंचा विमान दृश्यता सामान्य न होने के कारण हवा में लगभग 40 मिनट तक चक्कर लगाता रहा। दृश्यता सामान्य होने पर विमान को सकुशल उतारा गया। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सन्याल ने बताया कि मौसम ख़राब होने के कारण दृश्यता सामान्य से कम हो गई। अहमदाबाद और बंगलुरू के विमान को डायवर्ट कर लखनऊ भेज दिया गया।

यात्री टर्मिनल के फर्श पर बैठ किए इंतजार

विमानों के विलंबित व डायवर्ट हो जाने की वजह से कई यात्रियों ने फर्श पर बैठकर इंतजार किया। टर्मिनल भवन के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ बढ़ गई। इसके चलते यात्रियों को बैठने की भी जगह नहीं मिली। शाम 6 बजे से रात 9 बजे के बीच आधा दर्जन विमान विभिन्न शहरों के लिए प्रस्थान करती हैं। यात्रियों की भीड़ से कुर्सी कम पड़ गई।