*प्रेमी प्रेमिका ने गल्थरेश्वर मंदिर पर किया विवाह*
मरुधर विशेष/संवाददाता शिवकुमार मौर्य
डीह रायबरेली। डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में प्रेमिका से मिलने मिलने आये प्रेमी को ग्रामीणों ने दबोच लिया और परिजनों ने प्रेमी युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। ग्राम प्रधान ने दोनों पक्षों से बात करके परिजनों की सहमति के बाद दोनों गल्थरेश्वर मंदिर पर सात फेरे लेकर विवाह संपन्न हुआ गाँव के ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। युवती के परिजन व गांव के ग्रामीणों ने प्रेमी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। उसके बाद ग्राम प्रधान अमित श्रीवास्तव व व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रवण अग्रहरि ने युवक और युवती से बात की जिस पर प्रेमी प्रेमिका दोनों ने एक साथ रहने और जीने मरने की कसमें खाने लगें। प्रधान ने दोनों पक्षों से बात की बड़े बुजुर्गों को राजी कर गल्थरेश्वर मंदिर पर दोंनो ने विधि विधान से सात फेरे लेकर विवाह संपन्न हुआ।
प्रेमी प्रेमिका ने गल्थरेश्वर मंदिर पर किया विवाह
