रिपोर्ट हवासिंह चौधरी
मुंडावर।
आजादी का 75वेअमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देवेंद्र शर्मा एवं राजू यादव के नेतृत्व मे स्थानीय सरपंच अनिल शर्मा ग्राम पंचायत माजरी खोला द्वारा भव्य तिरंगा रैली यात्रा का उद्धघाटन किया तथा उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये देते हुए सम्बोधित किया कि भारत देश 15 अगस्त 1947 को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त हो गया था। इस दिन से प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। आज आजादी के इस अमृत महोत्सव पर हर गली मोहल्ले व स्कूल, कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तिरंगा यात्रा का बाइक रैली डीजे के साथ प्रात: पदमाडा़ खुर्द बस स्टैंड (चक्की) से शुरू होकर तत्पश्चात् पदमाडा़ कला, माजरी खोला से पुन: पदमाडा़ खुर्द बस स्टैंड पे समापन हुआ समापन के बाद सभी को लड्डू वितरित किये गए इस अवसर पर ईश्वर पंच, कैलाश पंच,रामभरोस पंच, राजु चौहान,अजित यादव, विनोद जांगिड,पवन यादव,घनश्याम यादव, आभास कानोंडीया, गोपाल शर्मा, मोहित शर्मा,नवीन शर्मा एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।