अखंड रामायण पाठ हुई संपन*

*अखंड रामायण पाठ हुई संपन*

*बांसवाड़ा ब्यूरो चीफ अरुण जोशी की रिपोर्ट*

बांसवाड़ा: सज्जनगढ़ उपखंड के डूंगरा छोटा गांव में शिव मंदिर पर श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगीत मय रामायण एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ,श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष महेश पंचाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से डूंगरा छोटा के अंदर श्रावण मास में अखंड रामायण पाठ और श्रावण के पूरे महीने में श्याम मित्र मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाता है , श्रावण मास के समापन पर अखंड रामायण के साथ में संगीतमय सुंदरकांड के साथ संपन्न कराई जाती हैं ,एक माह तक पूरे गांव में भक्ति मय ममाहौल रहता है ,भगवान शिव के मंदिर को सजाया जाता है, भक्ति रूपी माहौल में डूंगरा छोटा डूंगरा बड़ा और बावड़ी पाडा के शिवभक्त बड़ी संख्या में यहां रहते हैं ,तीनों गांव के मंडल मिलकर के सामूहिक रूप से अखंड रामायण का आयोजन करते हैं, सभी शिव भक्त भक्ति में तल्लीन होकर मातृशक्ति, शिव भक्तों ने संगीत रूपी भजन में तन्मयता के साथ में भजनों की थाप पर नाचे ,उक्त कार्यक्रम में कैलाश अग्रवाल, हिम्मत मेरावत, भूपत, भवानी पंवार, संजय पंचाल,गजेंद्र पंचाल, भरत पंचाल,गजेंद्र खज्जा,बलवंत खज्जा, डॉ धीरेंद्र मेरावत,नरवर लबाना, विजय जोशी, अनिल जोशी, नीलेश, संजय कोठरी, रोहित कोठारी , लविस जोशी,रविन्द्र मेरावत, प्रवीण पंचाल, एवं इनके ग्रुप के द्वारा आयोजन किया जाता है कार्यक्रम में तीनों गांवों के भक्तजन मौजूद रहते है,अंत में आरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ। ये जानकारी महेश सोनी ने दी।