जिला रिपोर्टर /हवासिंह चौधरी
बहरोड़। 21अगस्त को लायंस क्लब के द्वारा नेशनल हाईवे स्थित शहर के प्रमुख होटल हाईवे एक्सप्रेस में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सांय 5:00 बजे होटल हाईवे एक्सप्रेस परिसर में एक विशाल पेड़ लगाकर की गई । इसके बाद क्लब के सभी सदस्य व अतिथियों के द्वारा खेड़की रोड़ पहुंचकर वहां स्थित शिव मंदिर में भामाशाह प्रहलाद राय दिनेश कुमार के द्वारा स्थापित एक वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर वहां उपस्थित ग्रामीणों ने भामाशाह में अतिथियों का सम्मान करते हुए उन्हें आभार व्यक्त किया गया ।
इसके बाद स्टेडियम स्थित सरकार द्वारा संचालित इंदिरा रसोई में क्लब के द्वारा पूर्ण दिवस फूड फॉर हंगर का आयोजन किया गया था जिस का अवलोकन अतिथियों को करवाया गया । संचालक के द्वारा क्लब को एक प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया । अतिथियों के होटल पहुंचने पर उनका बैंड बाजों द्वारा स्वागत कर कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया सांय 7:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत पधारे हुए सभी अतिथियों , भामाशाहों , सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व अन्य बाहर से पधारे क्लब व स्थानीय क्लब पदाधिकारियों का स्वागत कर मंचासीन करवा कर किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों का क्लब पदाधिकारियों के द्वारा भगवान गणेश की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर की गई । क्लब अध्यक्ष लायन राकेश रोहिल्ला ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत भाषण पर स्वागत किया खुशी अग्रवाल द्वारा ध्वज वंदना का वाचन किया गया । रूही व पीहू द्वारा पियानो के माध्यम से राष्ट्रगान करवाया गया । लायन मुकेश यादव ने प्रारंभ से अब तक की सेवा गतिविधियों का लेखा-जोखा सदन में प्रस्तुत किया वे तालियां बटोरी । लायन ओपी का गगग्गढ़ सह प्रांत पाल प्रथम ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई व अपने उद्बोधन में कहा कि लायन वाद में आना एक बहुत बड़े गर्व का विषय है । शपथ के पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन राकेश रोहिल्ला व उनकी टीम को बधाई देने के लिए सभी उपस्थित लोगों का तांता लग गया । शपथ के पश्चात लायन राकेश रोहिल्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्लब को हर संभव सभी के सहयोग से ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करूंगा व साथ ही उनका साथ दे रहे सभी लायन सदस्यों को भी उन्होंने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । समारोह के मुख्य अतिथि लायन रोशन शेट्टी प्रांत पाल महोदय ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे विश्वास ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि लायंस क्लब बहरोड़ किंग्स एक दिन प्रांत में ही नहीं मल्टीपल में भी अपनी सेवाओं के माध्यम से परचम अवश्य लहराएगा । इस अवसर पर लायन दिनेश अग्रवाल को उन्होंने एमजेएफ बनाने की भी घोषणा की साथ ही क्लब पदाधिकारियों को भी अपनी पिन लगाकर उन्हें सम्मानित किया । विशिष्ट अतिथि लायन सुनील अरोड़ा ने नए सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई और कहा कि यह मेरे लिए एक अभूतपूर्व पल है कि आज मुझे लायंस क्लब बहरोड़ किंग्स के 24 नए सदस्यों को शपथ दिलाने का अवसर मिला है इस अवसर पर लायन सुनील अरोड़ा के जन्मदिवस पर केक काटकर भी उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई । विशिष्ट अतिथि रीजन चेयरपर्सन लायन मनोज शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूरे रीजन से उन्हें जो गतिविधि सूचना मिल रही है उनके अनुसार लायंस क्लब बहरोड़ किंग्स पूरे रीजन में आज अपना एक प्रमुख स्थान रखता है । विशिष्ट अतिथि जॉन चेयरपर्सन लायन ललित शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्लब के द्वारा की जा रही सेवा गतिविधियां निश्चित रूप से सराहनीय है व साथ ही 15 अगस्त को आयोजित तिरंगा रैली की भूरी भूरी प्रशंसा की व रैली के ऐतिहासिक होने की बात कही । मेंबर शिप कमेटी चेयरमैन लायन प्रमोद अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी के आगमन से कार्यक्रम सफल हो पाया है हमने आज के कार्यक्रम का शीर्षक परिवर्तन रखा है परिवर्तन संसार का नियम है और आज का यह परिवर्तन उमंग खुशी उल्लास क्षेत्र में की जाने वाली सेवा गतिविधियों का है साथ ही कहा कि मैं आभार व्यक्त करना चाहता हूं उन सभी लायन महान विभूतियों का जिनके कारण आज का यह परिवर्तन संभव हो पाया है । कार्यक्रम के समापन की ओर चलते भी उपस्थित सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों का सामाजिक संस्थाओं का पत्रकार बंधुओं का मंचस्थ अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम संयोजक लायन गोपाल अग्रवाल ने अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से सभी के कंधे से कंधा मिलाकर चलने से सफल व सुंदर बन पाया है ।
मंच संचालन लायन प्रोफ़ेसर हरिप्रसाद अग्रवाल व दिशा अग्रवाल किया गया जिसकी उपस्थित सदन के द्वारा प्रशंसा की गई ।
आयोजन में लायन आलोक अग्रवाल राकेश अग्रवाल जगदेव वर्मा नीरज सोनी मनीष खंडेलवाल डॉ मनीष अग्रवाल निर्मल कौशिक विनय गुप्ता पंकज जयसवाल विपिन दीवान नवीन गोयल मनीष शर्मा राजेश सैनी प्यारे लाल सैनी प्रदीप यादव राकेश गोयल आशीष गोयल सत्यनारायण अग्रवाल हंसराज रतन यादव किशन लाल अग्रवाल महेश अग्रवाल बस्ती राम जी यादव जगमाल सिंह जी यादव सुनीता अनुपमा शर्मा गोविंद गुप्ता राकेश अग्रवाल अन्नु अग्रवाल कीर्ति अग्रवाल कशिश गोयल बीना अग्रवाल सरिता अग्रवाल सीमा अग्रवाल सीमा अग्रवाल सीमा शर्मा कोमल सोनी नीतू रोहिल्ला नीतू अग्रवाल आदि अन्य गणमान्य व्यक्ति गण उपस्थित रहे ।