लंपी स्किन डिजीज रोकथाम एवं नियन्त्रण हेतु संयुक्त निदेशक पशुपालन अलवर ने किया बहरोड़ क्षेत्र का दौरा , शुभेच्छा फाउंडेशन बहरोड़ ने तलवाड़ ग्राम में जन सहयोग से करवाया सोडियम हाइपो क्लोराइट स्प्रे..

जिला रिपोर्टर/ हवासिंह चौधरी



बहरोड़। 21अगस्त2022 ।

पशु पालन विभाग अलवर संयुक्त निदेशक डॉ रमेश मीना द्वारा लंपी स्किन डिजीज नियन्त्रण एवं रोकथाम हेतु ग्राम दहमी, श्री राठ सार्वजनिक गो शाला दहमी, हमजापुर , तलवाड़ ग्राम का दौरा किया गया, गोशाला दहमी में प्रबंधक दिनेश कुमार से रोग प्रकोप नियन्त्रण एवं रोकथाम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, प्रबंधक दिनेश ने बताया कि पशुपालन विभाग के निर्देश अनुसार गौशाला में किसी भी नए गौ वंश की एंट्री को पूर्ण रूप से निषेध कर दिया गया है, साथ ही बाड़ों में परजीवी नाशक पायरेथ्रोड का छिड़काव नियमित रूप से किया जा रहा है एवं पशुओं एवं बाड़ों में सोडियम हाइपो क्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है, संयुक्त निदेशक डॉ मीना ने गो शाला प्रवेश द्वारों पर छः फीट लंबी, चार फीट चौड़ी एवं दो इंच गहरी चूना पट्टी का अविलंब निर्माण करवाने के निर्देश दिए, साथ ही शासन सचिव आयुर्वेद एवँ पशु पालन द्वारा जारी आयुष पद्धति से सुझाये गये आयुर्वेदिक उपायों का भी प्रयोग अधिकृत पशुपालन विभाग कार्मिक के सुझाव पर जैसे की तुलसी के पत्र, दालचीनी, सोंठ पाउडर, काली मिर्च, गुड पान के पत्ते, ढेले वाला नमक, नीम के पत्र, लहसुन की कली, लॉन्ग, पान के पत्ते, छोटे प्याज, धनिए के पत्ते, जीरा, हल्दी पाउडर आदी के निर्धारित मात्रा में अधिकाधिक प्रयोग पर बल दिया
ग्राम तलवाड़ में डेयरी पर संदिग्ध लंपि स्कीन रोग से ग्रसित गाय के मालिक से चर्चा कर पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले आयुष पद्धति के उपायों को अपनाने पर जोर दिया
शुभेच्छा फाउंडेशन बहरोड़ द्वारा रोग प्रकोप से बचाव हेतु पूरे गांव में सोडियम हाइपो क्लोराइट का छिड़काव करवाया गया , शुभेच्छा फाउंडेशन सचिव अनुपमा शर्मा ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा लंपी स्किन रोग से बचाव हेतु कल कुड़ी आश्रम गौशाला में सोडियम हाइपो क्लोराइट का छिड़काव करवाया जाएगा
इस दौरान वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय मंडोवरा, बी वी एच ओ बहरोड़ डॉ अजीत सिंह प्रभारी तलवाड़ डॉ अर्चना श्रृंगी, प्रभारी दुघेड़ा डॉ दिलेर सिंह, पशुधन सहायक मुनीम यादव, राजेश यादव आदी साथ रहे