कुशवाहा महासम्मेलन निकाली रैली मोहंद्रा से बस स्टैंड पिपरहा

कुशवाहा महासम्मेलन निकाली रैली मोहंद्रा से बस स्टैंड पिपरहा



मरूधर/विशेष पन्ना से बृजेंद्र अहिरवार रिपोर्ट

पन्ना जिले के विधानसभा क्षेत्र पवई अंतर्गत ग्राम मोहंद्रा के पास पिपरहा शाला में कबीर उत्सव में आज सतना कांग्रेस विधायक सिध्दार्थ कुशवाहा जी का आगमन हुआ जिसमें मोहंद्रा रेस्ट हाउस से पीपरहा साला तक युवा मित्र मंडली महेंद्र पटेल एवं सभी साथियों के द्वारा बाइक रैली से सतना विधायक का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया विधायक जी द्वारा शाला पहुंचकर कबीर जी की फोटो पर एवं पूर्व सांसद रवगीय सुखलाल कुशवाहा जी की फोटो पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कल कार्यक्रम मैं सभी वक्ताओं ने अपने अपने वक्तव्य रखें जिससे मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सतना विधायक सिध्दार्थ डब्बू भैया को शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी कई सुविधाएऔ पर जोर देने के लिए कहां साला पांगण में पधारे जेएल कुशवाहा जी एवं गिरधारी लाल लोधी जी अजय पाल लोधी जी एवं युवा मित्र मंडली महेंद्र पटेल के साथ सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया