ग्राम माल दौलपुरा में आयोजित महर्षि वाल्मीकि गुरुकुल उच्च प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम*

*ग्राम माल दौलपुरा में आयोजित महर्षि वाल्मीकि गुरुकुल उच्च प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम*

*अरुण जोशी कुशलगढ़ की रिपोर्ट*

कुशलगढ़:आज ग्राम माल दौलपुरा में आयोजित विद्यालय उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में कुशलगढ़ विधायक एवं जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष रमिला खड़िया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। महर्षि वाल्मीकि गुरुकुल उच्च प्राथमिक विद्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। उदघाटन समारोह में विधायक खड़िया ने कहा कि शिक्षा मानव के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है। शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय होता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जरूरी है कि हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करें। बेटियों को भी शिक्षा के भरपूर अवसर मिले। उन्होंने कहा कि बेटे और बेटी में कोई भेद नहीं रखें। पढ़ी लिखी बेटी दो परिवारों को संस्कारित बनाती है। ग्रामीण एक दूसरे के सुख दुःख में भागीदार बनते हैं। इस दौरान समस्त ग्रामवासियों और विद्यालय स्टाफ द्वारा विधायक रमिला खड़िया का स्वागत किया गया। इस दौरान नरसिह गिरी महाराज,ग्रामीण ओर विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहे।