*कुशलगढ़ विधायक श्रीमति रमिला खड़िया द्वारा साहित्य भूषण पुरस्कार प्राप्त श्री अरुण जोशी का घर पर आकर स्वागत एवं शुभकामनाएं दी*
अरुण जोशी ब्यूरो चीफ बांसवाड़ा
कुशलगढ़ विधायक श्रीमति रमिला खड़िया ने आज राजस्थान विशेष सम्मान साहित्य भूषण पुरस्कार प्राप्त श्री अरुण जोशी के निवास पर आकर उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया साथ ही उन्होंने जोशी को उज्जवल भविष्य की कामना की एवं जियाजी आप हमेशा आगे बढ़ते रहो और हम पर आपका आशीर्वाद बना रहे उद्बोधन दिया।आप को ज्ञात होवे की 13 मई 2023 को ग्लोबल स्कॉलर फाउंडेशन द्वारा अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में अरुण जोशी को राजस्थान विशेष सम्मान साहित्य भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस दौरान राकेश चंद्र कटारा,पिंकी लबाना, तिलोत्तमा पंड्या आदि उपस्थित थे।
कुशलगढ़ विधायक श्रीमति रमिला खड़िया द्वारा साहित्य भूषण पुरस्कार प्राप्त श्री अरुण जोशी का घर पर आकर स्वागत एवं शुभकामनाएं दी
