*बागीदौरा में हिन्दू यूवा वाहिनी ने दिया उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन*
*अरुण जोशी कुशलगढ़ की रिपोर्ट*
कुशलगढ़: हिन्दू यूवा वाहिनी बागीदौरा के कार्यकर्ताऔ की और से राज्यपाल के नाम से ग्यापन दे कर तालीबानी विचारधारा के लोगो के द्वारा कन्हैयालाल की हत्या किये जाने की निन्दा के विरोध मे राज्यपाल महोदय के नाम से ग्यापन दे कर हत्यारो के विरूद्ध उचित धाराऔ मे मुकदमा कायमी, दोषीयो को फांसी दिये जाने, पीडित के परिवार को 1करोड रूपया मुआवजा व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाये जाने की मांग की गई! हिन्दू यूवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट पुष्पेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि सीमी जैसे प्रतिबंधित संगठन नाम बदल कर देश मे आतंकी घटनाऔ को अंजाम दे रहे है एवं हिन्दूऔ की हत्याऐ करके देश का सामाजिक सौहार्द बिगाडना चाहते है ऐसे आतंकी संगठनो को चिन्हित करते प्रतिबंध लगाये जाने एवं दोषीयो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता होना बताया! ग्यापन देने मे हिन्दू यूवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट पुष्पेन्द्र त्रिपाठी,जिला अध्यक्ष हरिश पटेल, जिला प्रवक्ता कुलदीप पासवान, मोतीलाल पटेल,धु्व शाह, राज जानी,नारेग, चुन्नीलाल,छगनलाल,जूगनू जोशी,लक्ष्मण डामोर,एवं विभिन्न गांवो से आये कार्यकर्ता उपस्थित रहे! यह जानकारी प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट पुष्पेन्द्र त्रिपाठी ने दी!
बागीदौरा में हिन्दू यूवा वाहिनी ने दिया उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन*
