*यूजी पीजी समान विषय संघर्ष समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*
अरुण जोशी की रिपोर्ट
कुशलगढ़ दिनांक 9 जुलाई 2022यूजी पीजी समान विषय संघर्ष समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन पूजीपीजी समान विषय संघर्ष समिति बाँसवाड़ा के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम जिला कलेक्टर बौसवाड़ा को ज्ञापन, दिया। ज्ञापन के माध्यम से संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से सरकार द्वारा जो नवीन शैक्षिक सेवा नियम 2021 बनाया गया है। उस नवीन शैक्षिक सेवा नियम में किसी प्रकार का संशोधन ना कर व किसी प्रकार की प्रकार की शिथिलता प्रदान नहीं करके नवीन सेवा नियम को हुबहू लागू करने की मांग की गई। इस दौरान लक्ष्मण डामोर, रुद्रास वैपठाव, प्रेम मईडा, दिनेश डिण्डोर, जितेन्द्र शुक्ला मौजुद रहे !
यूजी पीजी समान विषय संघर्ष समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*
