पंचायत समिति परिसर मेंL & Tके सहयोग से पंचायत समिति कुशलगढ़ परिसर में लगभग ढाई हजार पौधे लगाए*

*पंचायत समिति परिसर मेंL & Tके सहयोग से पंचायत समिति कुशलगढ़ परिसर में लगभग ढाई हजार पौधे लगाए*

*अरुण जोशी की रिपोर्ट*

कुशलगढ़ दिनांक 9 जुलाई 2022कुशलगढ़ पंचायत समिति परिसर मेंL & Tके सहयोग से पंचायत समिति कुशलगढ़ परिसर में लगभग ढाई हजार पौधे लगाए गए हैं जिसमें पर्यावरण से लगाओ वह अपने स्वास्थ्य की खुशहाली के लिए वृक्षारोपण का कार्य जरूरी है पंचायत समिति कुशलगढ़ के बी डी ओ भरत जी ने बताया कि पर्यावरण से हमारे को कई लाभ होते हैं वह पर्यावरण ही हमारे जीवन का सहारा है एल एंड टी के कंट्रक्शन आई आर इंचार्ज प्रशांत मिश्रा वह सेफ्टी ऑफिसर संकेत पदगेलवार वाह आई आर असिस्टेंट अरविंद सिंह भाटी कल्पेश भरपोडा राहुल जादौन दिव्यभान सिंह व पंचायत समिति का पूरा स्टाफ और सभी सदस्य मौजूद थे।