कठूमर ग्राम पंचायत में 4 बार सरपंच रहे किशनलाल खंडेलवाल का हृिदयगति रूकने से हुआ निधन।

कठूमर ग्राम पंचायत में 4 बार सरपंच रहे किशनलाल खंडेलवाल का हृिदयगति रूकने से हुआ निधन।

मरूधर हिन्द

कठूमर। दिनेश लेखी। कस्बे के पूर्व सरपंच किशनलाल खंडेलवाल का हृिदयगति रूकने से निधन हो गया। वही रविवार को शोक में आधे दिन कठूमर कस्बा बंद रहा। सभी व्यापारियो ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनलाल खंडेलवाल बर्ष 1962, 1978, 1982 एवं 2010 में ग्राम पंचायत कठूमर के सरपंच रहे। वही 1965 राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी बने।
कस्बा निवासी किशनलाल खंडेलवाल को पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का नजदीकी माना जाता है। खंडेलवाल के निधन पर उनका अंतिम संस्कार कस्बे के मोक्षधाम पर उनके बडे पुत्र अनिल खंडेलवाल ने मुखाग्नि दी।