खुशी यादव का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ

खुशी यादव का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ

मरुधर हिन्द/रमाकान्त शर्मा

बानसूर – थाना हरसोरा क्षेत्र अंतर्गत गांव धीरपुर की खुशी यादव पुत्री पवन कुमार यादव का नवोदय विद्यालय प्रवेश वर्ष 2022 के लिए चयन हुआ है। खुशी यादव के ताऊजी ईश्वर यादव भाजपा नेता ने बताया कि खुशी बचपन से ही होनहार छात्रा रही है। खुशी यादव के नवोदय विद्यालय में चयन होने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। खुशी प्रथम कक्षा से ही हरदयाल उच्च माध्यमिक विद्यालय धीरपुर में पढ़ी है। खुशी के चयन होने की सूचना पर विद्यालय के निदेशक सतीश शर्मा ने स्कूल स्टाफ समेत बेटी को फूल मालाओं पहनाकर एवं मिठाई बांटकर बधाई दी।इस अवसर पर गजेंद्र सिंह ज्ञानपुरिया, प्रधानाचार्य नितिन टांक, साकेत लाटा,कमल मीणा,कर्ण यादव , महेश शर्मा आदि मौजूद रहे।