खेरली नगर पालिका ईओ किंगपाल सिंह 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार,

खेरली नगर पालिका ईओ किंगपाल सिंह 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार,

दुकान नहीं तोड़ने की एवज में ली थी रिश्वत।

मरुधर विशेष/ दिनेश लेखी

कठूमर। खेरली नगर पालिका अधिशासी अधिकारी किंगपाल सिंह जाट को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर इकाई द्वितीय ने मंगलवार को 5 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर इकाई द्वितीय उपअधीक्षक परमेश्वर लाल यादव ने बताया कि कस्बा निवासी परिवादी ने पालिका क्षेत्र में 80 फुट बाईपास रोड स्थित उसकी वैध पट्टा शुदा एवं निर्माण स्वीकृति प्राप्त कर बनाई गई दुकानों को अवैध बताकर नहीं तोड़ने एवं परिवादी के पक्ष में रिपोर्ट देने की एवज में अधिशाषी अधिकारी द्वारा 5 लाख रुपए की रिश्वत राशि मांगने की शिकायत दी। जिस पर शिकायत का सत्यापन कराया गया जिसे सही पाए जाने पर 11 अक्टूबर मगंलवार प्रातः आठ बजे कार्यवाही करते हुए खेरली नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी किंगपाल सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी गौरव पथ नगर परिषद के पास धौलपुर को 5 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। जिससे अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाश सहित पूछताछ की जाकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जायेगा।
इधर कुछ ही देर में अधिशाषी अधिकारी के ट्रैप होने की सूचना कस्बे में फैल गई जिससे बाजार के लोग, दुकानदार एवं पालिका पार्षद गण नगर पालिका पहुंच गए पालिका में भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान नगर पालिका परिसर में उपस्थित लोग अधिशाषी अधिकारी की कार्यशैली को लेकर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए ट्रेप की कार्यवाही को उचित होना बताते रहे।