*भरूवा (सुमेरपुर) में हर्षोउल्लास के साथ खंगार समाज ने मनाई महाराजा खेत सिंह खंगार जयंती*
*मधुर विशेष हिन्दी दैनिक ब्यूरो चीफ नितिन यादव*
*जनपद हमीरपुर*
*भरुवा/सुमेरपुर–* खंगार समाज के द्वारा महाराजा खेत सिंह की धूमधाम से जयंती हमीरपुर जिले के भरूवा(सुमेरपुर) में महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जिसमें आसपास के ग्रामीण अंचल के सभी क्षत्रिय खंगार समाज बंधु उपस्थित रहे। विदित हो कि जुझोतीखंड महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर हमीरपुर जिले के भरुआ (सुमेरपुर) में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी दिवसीय आयोजन के साथ संस्कृति के द्वारा मनाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. मनोज कुमार प्रजापति एवम् गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अरिमर्दन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेव सिंह अजय पाल वीरू सिंह खंगार गोविन्द पाल दीपक सिंह मीडिया प्रभारी आदि लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।
भरूवा (सुमेरपुर) में हर्षोउल्लास के साथ खंगार समाज ने मनाई महाराजा खेत सिंह खंगार जयंती
