रिपोर्ट विजय सिंह
खैरथल 4 मई। नवगठित खैरथल जिला में नगरपालिका के स्वामित्व वाली भूडावाली स्थित सरकारी भूमि पर जिला स्तरीय कार्यालय खुल सकते हैं। राजस्व विभाग के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार खैरथल नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं पांच भूडावाली में नगरपालिका के स्वामित्व का सबसे बड़ा भू-भाग बताया जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि जिला कलेक्टर के अधीनस्थ सभी कार्यालय भूडावाली में खोले जा सकते हैं। राजस्व विभाग के अनुसार यहां करीब 88 बीघा जमीन नगरपालिका के स्वामित्व की है जिसमें से करीब 40 से 50 बीघा भूमि खाली पड़ी हुई है जिस पर सरकारी कार्यालय खोले जा सकते हैं जिसकी रिपोर्ट राज्य सरकार के पास भेजी जा चुकी है। खैरथल को नया जिला बनाने की घोषणा की गई है। खैरथल में जिस स्थान पर जिला से संबंधित प्रशासनिक ढांचा (एडमिनिस्ट्रेटिव स्ट्रक्चर) खड़ा होगा वह खैरथल कस्बे से लगती भूडावाली की गैर मुमकिन आबादी की भूमि है। इसके पास ही नवोदय विद्यालय है। खैरथल में जिले के रूप में विकसित होने वाली जमीन भूडावाली है। खैरथल को जिला बनाने का कारण भौगोलिक स्थिति है जो कई पंचायत समितियों के बीच में है और यह रेलवे लाइन से जुड़ा हुआ है तथा यहां बड़ी अनाजमंडी है। खैरथल मुख्यालय पर भूडावाली और हुसैनपुर गांव की सीमा से लगती हुई व हनुमान पहाड़ी आदि पालिका क्षेत्र में सैकड़ों बीघा सरकारी भूमि बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम कार्यालय से खैरथल की भौगोलिक जानकारी मांगी गई थी जो कलक्टर के जरिए सीएमओ तक पहुंची थी। उसके बाद सीएम ने विधायक दीपचंद खैरिया से बातचीत भी की थी। इस समय खैरथल कस्बे के वार्ड नंबर पांच भूडावाली में नगरपालिका के स्वामित्व की भूमि भूडावाली पर नवोदय स्कूल, तहसील कार्यालय,कृषि मंडी,सेटैलाइट अस्पताल,132 केवी विद्युत सब स्टेशन, किसान सेवा केंद्र आदि के अलावा कॉलेज भवन निर्माण कार्य चल रहा है इसके अलावा यहां करीब 40 से 50 बीघा जमीन खाली पड़ी हुई है। नवगठित खैरथल जिला में नगरपालिका के स्वामित्व वाली भूडावाली स्थित सरकारी भूमि पर जिला स्तरीय कार्यालय खुल ने की उम्मीद के चलते यहां आस-पास जमीन व प्लॉट खरीदने के लिए होड़ लगी हुई है। यहां पर आमजन के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी जमीन व प्लॉट खरीद रहे हैं।
फोटो कैप्शन : खैरथल नगरपालिका में सबसे बडे सरकारी भू-भाग भूडावाली स्थित पालिका के स्वामित्व वाली सरकारी भूमि