अलवर ग्रामीण से नेत्री रिंकी वर्मा ने अपना जन्मदिन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मनाया
मरूधर हिन्द
कठूमर। दिनेश लेखी। अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की नेत्री रिंकी वर्मा ने अपने जन्मदिन 7 जुलाई गुरुवार को अम्बेडकर सर्किल अलवर में बाबा साहब डॉ .भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर शुरुआत की।
रिंकी वर्मा ने बताया कि गौ शाला अलवर में गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ …..
आज अलवर ग्रामीण केगाँववै निठारी में बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण गाँव वशिओ ने केक काटकर मनाया जन्मदिन नारी शक्ति का बहुत धन्यवाद दिया।
सभी युवा साथिओ का सभी ग्रामवशिओ का बहुत बहुत आभार जताया।
एकजुट होकर आगे की रणनीति तैयारी हुई।अलवर ग्रामीण के गांव महाराजपुरा में ग्रामीण द्वारा गुरूवार को जो मानसम्मान दिया उसका में आभारी रहेंगी और महाराजपुरा गाँव के बुद्धविहार में पौधा रोपण किया भंते से आशीर्वाद लिया बुद्धपूजा की सभी साथिओ का गाँव की सभी माता बहनो का बहुत बहुत आभार और धन्यवाद दिया।
मालाखेड़ा में भगवान जगन्नाथ के मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की प्रसाद ग्रहण किया । पंडित शिवराम जी से आशीर्वाद प्राप्त हुआ
आज राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद मालाखेड़ा (हॉस्पिटल )अलवर मेँ सभी अलवर ग्रामीण के कार्यकताओ ने फल वितरण किया
सभी साथिओ का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
अलवर ग्रामीण से नेत्री रिंकी वर्मा ने अपना जन्मदिन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मनाया
