रामगढ़ में कांग्रेसियों ने अग्निवीर योजना के विरोध में रैली कर दिया ज्ञापन
मरूधर हिन्द
कठूमर।दिनेश लेखी। अग्नीपथ के विरोध में सोमवार को रामगढ़ में कांग्रेस पार्टी की ओर से सत्याग्रह के साथ केन्द्र सरकार की खिलाफ नारेबाजी करते हुए अग्नीपथ कानून को वापस लेने के लिए ज्ञापन दिया।
इस कार्यक्रम में मेवात विकास बोर्ड चेयरमैन जुबेर खान ,विधायक साफिया खान ,रामगढ़ प्रधान नसरू खान, पीसीसी मेंबर जयसिंह ,जिला पार्षद नीलम जगदीश सोनी, जिला पार्षद ओमवती जोर मल चौधरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ,हरलाल ,राधे श्याम जी सभी सरपंच चुकका राम, सरपंच राम हेत, अज्जू सर खान, शाहरुख खान, हमीद खान, रामगढ़ ब्लॉक के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी गण, गोविंदगढ़ ब्लाक के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी गण मौजूद रहेl