*वृद्ध आश्रम तिजारा में मनाया गया जन्मदिन कार्यक्रम*
मरूधर हिन्द
कठूमर। दिनेश लेखी। नरसी राम शास्त्री का जन्मदिवस तिजारा स्थित तीर्थ आश्रम मे मनाया गया। तिजारा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि सुनील आर्य निजी सहायक केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली राजस्थान सरकार, अमर भगत अध्यक्ष बाबा मोहन राम मंदिर ट्रस्ट, जयप्रकाश यादव प्रधान पंचायत समिति तिजारा, हरीश उप चेयरमैन तिजारा, नंबरदार मनोज यादव।
विशिष्ट अतिथि सतपाल प्रजापति, सोनू मेघवाल,समाजिक सुरक्षा अधिकारी महेंद्र पालीवाल, सलोना यादव, राधेश्याम धानका, पार्षद अमित कुमार,अशोक बुरहेडा,मोनू रेवड़ियां ,मनीष नेशनप्रेन्योर, रक्तवीर रामनिवास यादव, प्रधानाचार्या नीलम यादव, बाबूलाल धानका।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक रामकुमार ठेकेदार ने की।
मंच संचालन महेंद्र कुमार बर्मन,सुनील यादव,जयसिंह आर्य, के द्वारा किया गया ।
नरसी राम शास्त्री के पिता बलबीर सिंह को अतिथिओ द्वारा पुष्पमाला पहनाकर एवं साफा बांध कर सम्मानित किया गया। भामाशाह सुनील आर्य ने वृद्ध आश्रम के लिए टेलीविजन, बाबूलाल ने फ्रीज, मनीष कुमार ने वाशिंग मशीन, नंबरदार मनोज यादव ने संस्था को भेंटे स्वरूप ग्यारह हजार रूपए, अमर भगत ने सभी के लिए वस्त्र प्रदान किए।
भामाशाहो एवं सामाजिक सेवा मे विशिष्ट योगदान करने वालो को सम्मान पत्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे विक्रम नवीनगर, सुरेंद्र, पवन धानका, रवि सेटठी, विनोद, रणवीर बिलाहेरी, रोहित सिसोदिया, जयसिंह सिसोदिया, हिमांशु, जयप्रकाश नोगांवा, हरकेश भारतीय, बाबूलाल , जयसिंह , मोनिका , सुनीता,नेमीचंद सिरोलिया, सीताराम गोठवाल, सूरज मेघवाल, संस्था प्रबंधक अर्चना यादव, कोर्डिनेटर सतेंद्र सिंह, नितेश यादव आदि उपस्थित रहे।
वृद्ध आश्रम तिजारा में मनाया गया जन्मदिन कार्यक्रम*
