कठूमर मुख्यालय पर कांग्रेसियों ने अग्निवीर योजना के विरोध में रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा

कठूमर मुख्यालय पर कांग्रेसियों ने अग्निवीर योजना के विरोध में रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा

मरुधर हिंद

कठूमर। दिनेश लेखी। केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के विरोध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को रैली निकालकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
पंचायत समिति सदस्य पिंकू शर्मा ने बताया अग्निवीर योजना के विरोध में कस्बे की जाट धर्मशाला पर एक सभा की गई। जिसे विधायक बाबूलाल बैरवा ने संबोधित करते हुये कहां केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना युवाओ के साथ धोखा है। इससे युवाओ का भला होने वाला नही है। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि केंद्र सरकार इस योजना को वापस ले।
इस मौके पर एससी आयोग के उपाध्यक्ष अवधेश बैरवा, सहित कांग्रेस नेताओ ने संबोधित किया और अग्निवीर योजना का विरोध किया।
सभा उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ता रैली के रूप में मुख्य बाजार और अंहिसा सर्किल से एसडीएम कार्यालय पहुचे और अग्निवीर योजना के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
वही तहसीलदार हनीफ खान को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर अनुसूचित वित विकास आयोग के उपाध्यक्ष अवधेश बैरवा, कांग्रेस पर्यवेक्षक सीएल यादव, निजी सचिव वीरु बैरवा, पिंकू शर्मा, शिब्बोराम गुर्जर, कैलाश चंद मीणा, टिटपुरी सरपंच हरवीर चौधरी, जगवीर चौधरी,आदित्येन्द्र कुमार, नंदकिशोर मीणा, विश्राम मीणा, प्रहलाद जाटव, केदार शर्मा, पुष्पा चौधरी, संतोष कैरव सहित आदि मौजूद रहे।