कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के घर पर पथराव, बंजारा-भोवी समुदाय के प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के घर पर पथराव, बंजारा-भोवी समुदाय के प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज

नई दिल्ली संवाददाता आशीष गौड़

कर्नाटक के शिवमोग्गा में बंजारा और भोवी समुदायों के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के कार्यालय और घर पर पथराव किया गया।वे पूर्व न्यायाधीश सदाशिव आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का विरोध कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा
जानकारी के मुताबिक, भाजपा के वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा के शिवमोग्गा के शिकारीपुर स्थित घर पर हमला किया गया। आरक्षण से संबंधित मुद्दे का विरोध कर रहे लोगों ने उनके घर पर पथराव किया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। दरअसल, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं।

क्यों कर रहे प्रदर्शन? अनुसूचित

जाति-जनजाति समुदाय को दिए गए आरक्षण में आतंरिक आरक्षण को लेकर बंजारा समुदाय ने आपत्ति दर्ज कराई है। शुक्रवार को कर्नाटक की भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति-जनजाति समुदाय के लिए आंतरिक आरक्षण का एलान किया था। इसके मुताबिक, अनुसूचित जाति समुदाय को मिलने वाला 17 फीसदी आरक्षण अब आंतरिक रूप से बांट दिया जाएगा। इस फैसले के तहत SC लेफ्ट को छह फीसदी, SC राइट को साढ़े पांच फीसदी, टचेबल्स को साढ़े चार फीसदी और अन्य को एक फीसदी का फायदा देने का फैसला किया गया।
सदाशिव आयोग की सिफारिश के आधार पर फैसला
राज्य सरकार का ऐसा सदाशिव आयोग की सिफारिश के आधार पर किया था। बंजारा समुदाय के मुखियाओं का कहना है कि सदाशिव आयोग की सिफारिश से उनके समुदाय को नुकसान होगा।

येदियुरप्पा ने कही यह बात
अपने घर और कार्यालय पर हुए पथराव पर भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मैं बंजारा समुदाय के नेताओं को फोन करूंगा और उनसे बात करूंगा। मैं पिछले 50 वर्षों से शिकारीपुरा के विकास के लिए काम कर रहा हूं, प्रदर्शनकारियों को कुछ गलतफहमी हो सकती है, इसलिए मैंने एसपी और डीसी से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करने को कहा है।

शिवमोगा में निषेधाज्ञा लागू
बंजारा समुदाय के कुछ लोगों के प्रदर्शन के दौरान कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद कस्बे में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। घटनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हिंसा के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया। उन्होंने कहा कि स्थानीय कांग्रेस नेता लोगों को भड़का रहे हैं। हर समुदाय के साथ किए गए सामाजिक न्याय को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है और उसने हिंसा भड़काने का सहारा लिया। बंजारा समुदाय को अफवाहों के प्रभाव में नहीं आना चाहिए।

दो छात्रों को सुरक्षा कारणों से हिरासत में लिया गया
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेंगलुरु दौरे के दौरान सुरक्षा कारणों से मोटरसाइकिल सवार उन दो छात्रों को हिरासत में लिया गया, जो रविवार रात शाह के काफिले के गुजरते समय इसके मार्ग में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस उपायुक्त डॉ. भीमाशंकर गुलेद ने कहा कि जब शाह का काफिला रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर कब्बन रोड से गुजर रहा था, तो दो छात्र सफीना प्लाजा छोर से मार्ग में प्रवेश कर गए।