यूपी में प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में जुटा कानपुर का मिडास, धूमधाम से कराया आगाज कानपुरियों का चौथा ऑडिशन

यूपी में प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में जुटा कानपुर का मिडास, धूमधाम से कराया आगाज कानपुरियों का चौथा ऑडिशन

– कानपुर, लखनऊ, आगरा, गोरखपुर कई जिलों के 300 से ज्यादा बच्चों ने किया पार्टिसिपेट

– अब तक सैकड़ों प्रतिभाओं को सफलता के मार्ग पर अग्रसर करने में सफल हो चुका है मिडास परिवार

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां मिडास परिवार द्वारा आयोजित आगाज कानपुरियों के चौथे ऑडिशन का भव्य आयोजन सिविल लाइन्स के स्टॉक एक्सचेंज में हुआ। गायन , वादन , नृत्य , एक्टिंग ,मिमिक्री और मॉडलिंग आदि के क्षेत्र में उदीयमान प्रतिभाओं को और ज्यादा निखारने के मजबूत इरादे वाले व्यवसायिक और समाज सेवा के हर क्षेत्र में अग्रणी मिडास के चेयर मैन उपेन्द्र मिश्रा की अगुवाई में शैलेंद्र पांडे व अमन शिवहरे के सहयोग से आयोजित और देर रात तक चले ऑडीशन में कानपुर, लखनऊ, आगरा, गोरखपुर आदि जगहों से लगभग 300 से ज्यादा बच्चों ने पार्टिसिपेट किया, जिसमें सिंगिंग, डांसिंग, मिमक्री, मॉडलिंग, एक्टिंग आदि कैटेगरी में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इसमें बच्चों के उत्साहवर्धन और प्रोत्साहन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में यूनाइटेड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर इंद्र मोहन रोहतगी को भी बुलाया गया था। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कनिका आई हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर शरद बाजपेई पहुंचे | इसी के साथ प्रतिभाओं को निखारने वाले इस भव्य आयोजन में ज्योति बाबा, आयकर विभाग के आदर्श प्रकाश अग्रवाल, डॉ अनुपमा जैन, आराधना मौर्या, शरद प्रकाश अग्रवाल, सुशील बाजपेई आदि भी रहे।
वहीं इस भव्य आयोजन में जज की भूमिका डॉ जया श्रीवास्तव , दीप्ति शर्मा, हर्ष हजारिया, और शालू चौहान ने अदा की। इसी तरह से मैनेजमेंट टीम से मोहित शुक्ला, सब्बीर भाई उर्फ़ कोला, राखी गुप्ता, सुनीता शर्मा, अशोक श्रीवास्तव, संगीता पॉल, ज्योति शर्मा, प्रीति सोनकर, विमल माधव, के के गुप्ता , अखिलेश अग्निहोत्री, शालू बेगम, विनीत शर्मा, देवेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। इस मौके पर अजय बाजपेई और कोमल गुनानी द्वारा किया गया मंच संचालन भी बहुत प्रशंसनीय रहा। अतिथियों में एंकर आशीष श्रीवास्तव, शिवांग द्विवेदी ,सिंगर ललित कश्यप ,आकांक्षा सिंह मॉडल पूजा साहनी, श्री सिंह, डॉ अमित योगी, शिवांगी के साथ ही मुख्य रूप से रूमीत सिंह सागरी उर्फ़ शनी भाई, रोज़ गौतम, इला बाजपेई और अचिन अरोड़ा आदि लोग भी मौजूद रहे।