कानपुर निकाय चुनाव : सरायमीता से भाजपा को जिताने पर तुला मतदाताओं का उत्साह, निराश विरोधी

कानपुर निकाय चुनाव : सरायमीता से भाजपा को जिताने पर तुला मतदाताओं का उत्साह, निराश विरोधी


– पुत्र वधू प्रत्याशी नित्या आशीष बाजपेई के जरिए सरायमीता में भाजपा का परचम छठवीं बार फहराने को तैयार दिनेश बाजपेई की
सहयोग पूर्ण व्यवहार कुशलता वाली लोकप्रियता

सुनील बाजपेई
कानपुर | यहां आगामी 11 मई को होने वाले निकाय चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच जारी संघर्ष सपा और बसपा प्रत्याशियों की हालत पतली है। वे निकाय चुनाव की इस लड़ाई में कहीं भी ठहरते नजर नहीं आ रहे हैं।
कई वार्डों में भारतीय जनता पार्टी की प्रतिष्ठा दांव में भी लगी हुई है। वहीं कई वार्ड ऐसे भी हैं ,जहां भारतीय जनता पार्टी की ही जीत पक्की मानी जा रही है। इन्हीं में से वार्ड 53 सरायमीता का भी नाम शामिल है।
यहां से भारतीय जनता पार्टी ने पार्षद पद के लिए अपना उम्मीदवार नित्या आशीष जीतू बाजपेई को बना रखा है | वह लगातार पांच बार पार्षद बनने का रिकार्ड बनाकर जन समस्याएं हल करते हुए सर्वाधिक विकास कार्य कराने का भी रिकॉर्ड तोड़ने के रूप में जनहित के प्रति अपनी कर्तव्य निष्ठा को प्रमाणित कर चुके हर वर्ग ,हर जाति और हर धर्म के मतदाताओं में मजबूत पकड़ वाले भारतीय जनता पार्टी के जुझारू दिनेश बाजपेयी की पुत्र वधू हैं ।
उनके समर्थक सूत्रों का दावा है कि जिस तरह से क्षेत्र की जनता का भारी समर्थन भाजपा प्रत्याशी नित्या आशीष जीतू बाजपेई को मिल रहा है। उससे निकाय चुनाव में उनकी जीत भी पक्की मानी जा रही है। उनको मिलने वाला यह भारी जनसमर्थन उनके जनसंपर्क के दौरान भी साफ नजर आता है |
कुल मिलाकर वार्ड 53 सरायमीता में भाजपा के प्रभाव के आगे कांग्रेस , बसपा और सपा यहां टिकती हुई नजर नहीं आ रही है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस निकाय चुनाव में जीत के मामले में भाजपा प्रत्याशी नित्या आशीष जीतू बाजपेई को सबसे बड़ा लाभ उनके वरिष्ठ भाजपा नेता ससुर दिनेश बाजपेई की लोकप्रियता पूर्ण व्यवहार कुशलता और सहयोगी स्वभाव का मिल रहा है |
अवगत कराते चलें कि वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश बाजपेई रिकॉर्ड तोड़ 5 बार पार्षद रह चुके हैं और अपनी पांच बार की सफल पार्षदी के कार्यकाल में उन्होंने जन समस्याएं हल करते हुए क्षेत्र का सर्वाधिक विकास कार्य भी कराया है | यही नहीं आने वाले हर पीड़ित की हर संभव सहायता करके ही दम लेने के जुझारू स्वभाव की वजह हर किसी के सुख दुख में सदैव खड़े होने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश बाजपेई खासे लोकप्रिय भी हैं।
यही वजह है कि उनकी पुत्रवधू भाजपा प्रत्याशी नित्या आशीष जीतू बाजपेई की जीत हर हाल में पक्की ही मानी जा रही है।