कानपुर निकाय चुनाव : गुजैनी में भाजपाई अंशिता को भारी जनसमर्थन से बेचैन विरोधी
– सपा – बसपा भी साबित हो रही प्रभावहीन
सुनील बाजपेई
कानपुर | यहां आगामी 11 मई को होने वाले निकाय चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच जारी संघर्ष सपा और बसपा प्रत्याशियों की हालत पतली है। हुए निकाय चुनाव की लड़ाई में कहीं भी ठहरते नजर नहीं आ रहे हैं।
कुल मिलाकर यहां पार्षद पद के उम्मीदवारों के बीच संघर्ष लगातार जारी है | कई वार्डों में भारतीय जनता पार्टी की प्रतिष्ठा दांव में लगी हुई है। वहीं उस वार्ड ऐसे भी हैं ,जहां भारतीय जनता पार्टी की ही जीत पक्की मानी जा रही है। इन्हीं में से एक वार्ड है 55 गुजैनी | यहां से भारतीय जनता पार्टी ने पार्षद पद के लिए अपना उम्मीदवार अंशिता मिश्रा को बना रखा है |
उनके समर्थक सूत्रों का दावा है कि जिस तरह से क्षेत्र की जनता का भारी समर्थन भाजपा प्रत्याशी अंशिता मिश्रा को मिल रहा है । उससे निकाय चुनाव में उनकी जीत भी पक्की मानी जा रही है। उनको मिलने वाला यह भारी जनसमर्थन उनके जनसंपर्क के दौरान भी साफ नजर आता है |
कुल मिलाकर वार्ड 55 गुजैनी कॉलोनी में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच में ही है। जबकि बसपा और सपा यहां हवा में उढ़ती सी हुई नजर नहीं आ रही है |
पार्टी सूत्रों के मुताबिक जीत के मामले में अंशिता मिश्रा को सबसे बड़ा लाभ उनके वरिष्ठ भाजपा नेता पति देवेंद्र मिश्रा सोनू की लोकप्रियता पूर्ण व्यवहार कुशलता और सहयोगी स्वभाव का मिल रहा है |
अपने राजनीतिक जीवन में जनसमस्याओं के खिलाफ सफल संघर्ष में अग्रणी साबित हुए हर किसी के सुख दुख में सदैव खड़े होने वाले और अपनी व्यवहार कुशलता के बल पर हर जाति, हर धर्म तथा हर वर्ग के मतदाताओं में भाजपा प्रत्याशी पत्नी अंशिता मिश्रा को चुनाव जिताने की हद तक मजबूत पकड़ रखने वाले देवेंद्र मिश्रा सोनू जिला कानपुर देहात में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी हैं| इस बीच भाजपा प्रत्याशी अंशिता मिश्रा ने कहा कि यदि उन्हें विजय श्री के रूप में जनता का आशीर्वाद मिलता है तो वह क्षेत्र का भरपूर विकास कराने के साथ ही हर व्यक्ति का हर संभव सहयोग करने में भी कसर बाकी नहीं रखेंगी |
कानपुर निकाय चुनाव : गुजैनी में भाजपाई अंशिता को भारी जनसमर्थन से बेचैन विरोधी
