नगर पालिका की लापरवाही आमजन पर भारी ,सड़के बनी तालाब
मरूधर हिंदी
आमिर खान कामां
कामां- कामां नगर पालिका की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ रही है नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई नहीं करवाए जाने व पानी निकासी नहीं होने के कारण सड़कें तालाब बनी हुई है कई कई फुट भरे पानी से लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है ऐसा नहीं है कि नगरपालिका को इन समस्याओं की जानकारी नहीं है लेकिन न जाने क्यों नगर पालिका कुंभकरणी नींद सोई हुई है| नगर पालिका का चंहुमुखी विकास का दावा औंधे मुंह पडा हुआ दिखाई दे रहा है|
मोहल्ले वासियों ने बताया कि कामा कस्बे के भूमिया बुर्ज स्थित गोपीनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय से लेकर बारहदरी पहाडी रोड तक सड़क पर कई कई फुट पानी भरा हुआ है पैदल निकलना तो दूर की बात वाहन भी नहीं निकल पाते हैं जलभराव से रास्ता लगभग अवरुद्ध हुआ पड़ा है मोहल्ले वासियों ने बताया कि पहाड़ी रोड से होकर प्राचीन मंदिर गोपीनाथ तक पहुंचने का यह मुख्य मार्ग है यहीं से होकर बाहर से आने वाले पर्यटक गोपीनाथ मंदिर तक पहुंचते हैं लेकिन नगरपालिका की लापरवाही के चलते यह रास्ता लगभग बंद पड़ा हुआ है यह मुख्य रास्ता कामा कस्बे की वार्ड 2,3,4,5 के अंतर्गत आता है मजेदार बात तो यह है कि वार्ड नंबर 5 से पार्षद ओमप्रकाश मीणा कामां नगरपालिका के उपाध्यक्ष हैं और इसी क्षेत्र से एक मनोनीत पार्षद भी है इसी क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक पार्षद होने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है फिर भी इस रास्ते की दुर्दशा बनी हुई है नगरपालिका उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि कई बार नगर पालिका को इस समस्या के समाधान के बारे में लिखा भी गया है कहा भी गया है लेकिन अभी तक आमजन की समस्या समाधान के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है जिससे वार्ड वासियों में रोष व्याप्त है वहीं दूसरी और वार्ड वासियों ने बताया कि जल्दी ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कस्बे के लोगों को धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा| मौहल्ले वासियों ने बताया कि कई वर्ष पूर्व नगर पालिका द्वारा समस्या समाधान के लिए नाले का निर्माण भी कराया गया था लेकिन नाले को जमीन से 3 फुट ऊंचा बना दिया गया था ऐसे में सड़क का पानी नाले में कैसे जा सकता था जब नाला ओवरफ्लो हो जाता है उल्टा नाले का पानी निकलकर सड़क पर ही बहने लग जाता है जिससे सड़क तालाब बन जाती है| वहीं पूर्व पार्षद संजय भारती ने बताया कि नगर पालिका कामा कस्बे में चंहुमुखी विकास का ढिंढोरा पीट रही है लेकिन वार्ड नंबर 2, 3, 4, 5,6 के हालात यह है कि यहां लोगों का जीना दुश्वार है सड़के नहीं है नाले गंदगी से अटे पड़े हैं सफाई होती नहीं है आठ आठ दिन तक पीने का पानी नहीं आता अवगत कराए जाने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं होता है| पार्षदों को जन समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है कई पार्षद तो फर्जी पट्टे दिलवा कर अपने हित साधने में लगे हुए हैं|
नगर पालिका की लापरवाही आमजन पर भारी ,सड़के बनी तालाब
