*कलयुगी चाचा ने अवैध संबंधों के चलते 13 वर्षीय मासूम को उतारा मौत के घाट*
*अवैध संबंध ने ली मासूम की जान कलयुगी चाचा ने वारदात को दिया अंजाम*
*हंसते खेलते 13 वर्षीय पुत्र को इश्कबाजी में उतारा मौत के घाट*
*2018 में ही पुत्र के सर से उठ चुका था पिता का सर से साया*
*अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे भतीजे को मां और चाचा ने मिलकर उतारा मौत के घाट*
*खबर बल्दीराय से है जहां कलयुगी चाचा ने अपने 13 वर्षीय भतीजे की हत्या कर दी*
*बताया जा रहा है कि मृतक की मां और चाचा के अवैध संबंध थे जिसकी जानकारी उसके 13 वर्षीय भतीजे को थी*
*जिसका 13 वर्षीय भतीजा विरोध करता था इसी विरोध को खत्म करने के लिए उन दोनों ने मिलकर हंसते खेलते उस 13 वर्षीय पुत्र की अपनी आजादी में रोड़ा बन रहे भतीजे को उतारा मौत के घाट*
*यह पूरा मामला बल्दीराय के गौरा पारा मऊ गांव का है इस सनसनीखेज घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है*
*वहीं थाना प्रभारी बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह, सी ओ रमेश कुमार सहित कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद रही*
*सूचना मिलते ही एसपी सुल्तानपुर सोमेन वर्मा मैं दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करने में जुट गए*
*
रिपोर्ट शिवकुमार मौर्य
कलयुगी चाचा ने अवैध संबंधों के चलते 13 वर्षीय मासूम को उतारा मौत के घाट
