झुंझुनूं : गैंगस्टर रोहित गोदारा को सोशल मीडिया पर फोलो कर रहा था युवक

झुंझुनूं : गैंगस्टर रोहित गोदारा को सोशल मीडिया पर फोलो कर रहा था युवक

*राजस्थान पुलिस के सामने , पुष्पा न बने*

*पुलिस ने पकड़कर ले आई थाना, दूर रहने की हिदायत दी*

*शपथ दिलवाकर वापस छोड़ा*

मरूधर विशेष/महावीर सिंह साँचोरा

राजस्थान पुलिस गैंगस्टर के फॉलोअर्स बंद कर उनको लाइक करने वाले व्यक्तियों पर लगातार नजर रख रही है। युवकों की समय समय काउंसलिंग की जा रही है। सोमवार देर शाम झुंझुनूं सदर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो करने वाले एक युवक को पकड़कर उससे पूछताछ की और समझाइस की। शपथ दिलवाकर भविष्य में गैंगस्टर से दूर रहने की हिदायत दी।

पातुसरी निवासी रविकुमार पुत्र महिपाल सिह सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदारा को फॉलो कर रहा था। जिसे पुलिस ने पकड़कर समझाइस कर वापस छोड दिया। थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि झुंझुनूं पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर गैंगस्टर के फॉलोअर्स पर नजर रख रही है।