कठूमर क्षेत्र में 24 गांवों की पेयजल योजना के लिए वित्तीय स्वीकृत हुई जारी

कठूमर क्षेत्र में 24 गांवों की पेयजल योजना के लिए वित्तीय स्वीकृत हुई जारी

मरूधर विशेष

कठूमर। दिनेश लेखी। विधायक बाबूलाल बैरवा की अभिशंषा पर व विधायक पुत्र अमिताभ बैरवा के अथक प्रयासों से जल जीवन मिशन योजना के तहत कठूमर विधानसभा क्षेत्र में चौबीस गांवों में की पेयजल योजना के लिए वित्तीय स्वीकृत जारी हुईं हैं।
राज्य सरकार द्वारा गांव जावली के लिए 210.31लाख रुपए, खुण्डियाणा 163.65 लाख, गांवड़ी 42.67 लाख, मौलिया 162.67लाख, करिरीया 135.58लाख, महराणा 149.58लाख, ईटेडा 326.25लाख, इरनिया 125.68लाख,खदानिया 54.21लाख, बड़का 80.59लाख, इमलाडी 142.92लाख, बावडिका 93.78लाख, चिमनपुरा 44.78लाख, दूसराहेडा 182.57लाख, मोकलहेडी 45.42लाख, मेलखडी 127.98लाख, बडौली 139.52लाख, मल्ला का बास 80.52लाख, धारा का बास 16.08लाख, हाजीपुर 91.85लाख, फतेहपुर 64.99लाख, भूतका बास 27.74लाख, निभेडा 120.92लाख, नंगली तरफ बायडा 67.02लाख रुपय, विभाग द्वारा वर्क आर्डर जारी कर दिए हैं। जल जीवन मिशन योजना के तहत घर घर नल कनेक्शन दिये जाएंगे। जिससे क्षेत्रवासियों को शुद्ध मीठा पानी उपलब्ध कराया जा सके। क्षेत्रवासियों ने विधायक बाबूलाल बैरवा व अमिताभ बैरवा का आभार व्यक्त किया। व लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है।