जिला रिपोर्टर/ हवासिंह चौधरी
बहरोड़ 31अगस्त।
जादूगर शिवकुमार ने कि अपने शो के माध्यम से समाज सेवी लोगों को सम्मान देने हेतू की एक नई पहल करते हुए 60 बार रक्तदान करने वाले समाजसेवी राकेश जयपाल का किया सम्मान।
कस्बे के विक्रम टॉकीज में चल रहे जादूगर शिवकुमार के तिलिस्मी जादू शो की जादुई दुनिया की सैर करने क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं जादूगर शिव कुमार द्वारा अपनी जादू कला के माध्यम से एक अनूठी पहल का आगाज किया गया जिसके तहत समाज के प्रतिष्ठित व सेवाभावी लोगों तथा समाज हित में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को अपने मंच के माध्यम से सम्मानित कर उनके मनोबल को गति देने का कार्य भी किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को 60 बार रक्तदान कर अपनी देह का भी दान कर चुके रक्तवीर व देहदानी राकेश जयपाल का बुधवार शाम के मेजिक शो के दौरान फूल माला पहनाते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य सम्मान किया गया। इस मौके पर रक्तवीर राकेश जयपाल ने कहा कि वो दूसरों के काम आ रहे हैं यही खुशी उनके लिए सबसे महत्त्वपूर्ण है। वहीं इस दौरान जादूगर शिवकुमार ने कहा कि आज समाज को राकेश जयपाल जैसे युवाओं कि सख्त आवश्यकता है जो दूसरों के काम आ सकें साथ ही उन्होंने कहा कि इनके हौसले और हिम्मत को मैं सलाम करता हूं। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण प्रेमी हरपाल यादव एवं द्रोण एकेडमी के संस्थापक सोमदेव यादव ने स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए जादूगर शिवकुमार का स्टेज पर सम्मान किया वहीं जादूगर की तरफ से हाल ही में आरएएस में चयनित हुए गुंती गांव निवासी नरेश यादव एवं रेडियो सिंगर मास्टर हरिसिंह सहित पत्रकार वीपी मीणा का माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान शरबती देवी दिव्यांग सशक्तीकरण केंद्र के मैनेजर अनिल कुमार पत्रकार,रेखा यादव,जर्नलिस्ट राजकुमार यादव सहित चेतन प्रकाश सहित टॉकीज में बैठे सैकड़ों की संख्या में दर्शक लोग मौजूद रहे।