जिला रिपोर्टर/हवासिंह चौधरी
बहरोड़ 23 अगस्त।
बहरोड़ शहर में पोस्ट ऑफिस रोड पर स्थित विक्रम टॉकीज में राठ क्षेत्र के एकमात्र एवं देश दुनिया के जाने माने जादूगर शिवकुमार अपनी जादुई कला का प्रदर्शन 25 अगस्त गुरुवार से करेंगे। इससे पूर्व मंगलवार को बहरोड़ शहर के मशहूर होटल हाईवे एक्सप्रेस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई जिसमें जादूगर शिवकुमार मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए। इस दौरान मीडिया कर्मियों के जादू व चमत्कारिक दैवीय शक्तियों सहित भूत प्रेत आत्मा आदि से जुड़े सवालों के जवाब दिए। जिसमें उन्होंने बताया कि जादू एक प्राचीन कला है वहीं कुछ ढोंगी ओर पाखंडी लोगों ने इसे तंत्र मंत्र से जोड़कर भोली भाली आम जनता को ठगने का जरिया बना रखा है। जादू एक वह कला है जो विज्ञान मनोविज्ञान सहित हाथ की सफाई का नतीजा है। जब पत्रकारों ने सवाल किया कि जादू के दौरान क्या वास्तव में नजर बन्दी होती है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नजरबनदी नहीं बल्कि आप उसे अक्लमंदी कहें तो ज्यादा बेहतर होगा।
होटल में पहुंचने पर जादूगर शिवकुमार के मैनेजर महेंद्र शर्मा ने सभी पत्रकारों का स्वागत किया। प्रेस वार्ता के दौरान जादूगर शिवकुमार एवं उनके साथ कोलकाता से आए जादूगर दलीप ने काफी सारे मैजिक आइटम दिखा पत्रकारों को चकित कर दिया। इसी दौरान जादूगर शिवकुमार ने मैजिक शो की चर्चा करते हुए कहा कि हमारा मैजिक शो पूर्णतः अंधविश्वास के खिलाफ है जिसमें बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,नशा मुक्त रहो के साथ साथ अनेक सामाजिक संदेशों से भरा हुआ है। पूरा शो हंसी मजाक ओर हरत अंजेब कारनामों से भरा हुआ और स्वस्थ मनोरंजन से भरपूर है जिसको पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को मेरा शो जरूर देखना चाहिए इस बार पहले से कुछ हटके नए आइटम भी शो के दौरान देखने को मिलेंगे जो आज तक बहरोड़ की जनता ने किसी भी जादू शो के दौरान नहीं देखे होंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजकुमार यादव, अनिल कुमार, सुभाष शर्मा, मुकेश शर्मा, देशराज यादव, मनोज यादव, हवासिंह चौधरी, जगमाल सिंह, धर्मेंद्र चरखिया, हंसराज बाबा, मयंक शर्मा, संदीप जोशी, सुनील जालंधरा, संदीप शर्मा, मनीष सोनी, एसएस धामा, संजय हिंदुस्तानी, सुनील मेघवाल, वीपी मीणा, अमित यादव, अभिषेक शर्मा, अनिल यादव, सचिन यादव, साहिल,संदीप भारद्वाज एवं जादूगर शिव कुमार के मीडिया प्रभारी संजय बागड़ी मौजूद रहे।