करप्शन से छपा ‘मौत’ का न्यौता: NH निर्माण में बड़ी धांधली, चंद दिनों में खाई बनी सड़क, लाखों डकार बैठे जिम्मेदार, अब बोरे से ढक रहे भ्रष्टाचार की सच्चाई
मरूधर विशेष
राकेश कुमार बंसल छत्तीसगढ़
बिलासपुर। वैसे हादसे बता कर नहीं आते, मगर हादसों को निमंत्रण खुले आम दिया जा रहा है. बिलासपुर सेंदरी के एनएच निर्माण में भारी गड़बड़ी बरती गई है. चंद माह में ही एनएच मार्ग का पुल ध्वस्त हो गया.
रोज इस मार्ग से हजारों वाहन गुजरते हैं. ऐसे में कभी भी बड़ा दुर्घटना घटित हो सकता है. एन एच मार्ग पर पुल की जगह पर टंपरेरी सामान लगा कर बरसात का पानी निकालने का अनोखा काम किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि लाखों का करप्शन हुआ है, जिसे जिम्मेदार आसानी से निगल कर चुपचाप बैठ गए हैं.
पानी की तेज बहाव की वजह से सड़कें ही दब गई. अब किसी बड़े हादसे के इंतजार में विभाग है. सड़क निर्माण में जो धांधली बरती गई है, उसे बोरे से ढंकने का प्रयास किया जा रहा है. इसे लेकर आसपास के ग्रामीणों में रोष है. वे आंदोलन की तैयारी में हैं.
करप्शन से छपा ‘मौत’ का न्यौता: NH निर्माण में बड़ी धांधली, चंद दिनों में खाई बनी सड़क, लाखों डकार बैठे जिम्मेदार, अब बोरे से ढक रहे भ्रष्टाचार की सच्चाई
