इंस्पेक्टर दाताराम चंदेला का सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया गया

इंस्पेक्टर दाताराम चंदेला का सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया गया

मरुधर हिन्द/रमाकान्त शर्मा

बानसूर – थाना क्षेत्र हरसोरा अंतर्गत गांव भग्गू का बास निवासी इंस्पेक्टर दाताराम चंदेला सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त होने पर समारोह आयोजित किया गया। इंस्पेक्टर दाताराम चंदेला ने सीआरपीएफ में 39 वर्ष रहकर देश सेवा की । इंस्पेक्टर चंदेला के आलनपुर तिराहे पहुंचने पर वहां पर मौजूद लोगों ने फूल-मालाओं एवं डीजे बजाकर स्वागत किया। आलनपुर तिराहे से लेकर इनके गांव तक जगह जगह लोगों ने स्वागत किया। रोहिताश चंदेला वरिष्ठ अध्यापक ने बताया कि इस अवसर पर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, हरिदास महाराज, रतिराम रावत उपप्रधान, मालाराम कसाणा कोटपुतली, डॉ महिपाल चंदेला,माडाराम सरपंच, रामसिंह सुबेदार अध्यक्ष सैनिक लीग, महेश सरपंच, अमरसिंह सरपंच, रामशरण सरपंच, हरिसिंह मुनिम, विक्रम चंदेला, कर्ण सिंह सरपंच, सुन्दर ठेकेदार, बलराम चंदेला आलनपुर, भागीरथ नेताजी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।