कस्बां सहित ग्रामीण क्षेत्र में धडल्ले से बिक रही है अवैध शराब

कस्बां सहित ग्रामीण क्षेत्र में धडल्ले से बिक रही है अवैध शराब,
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव बिलौंद के एक रिहायशी मकान से की भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

मरुधर विशेष आरिफ खान गोपालगढ़
कामां.कामां पुलिस ने बीती रात को गांव बिलौंद में अवैध शराब विके्रताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा अवैध शराब को जबत किया है। जबकि आरोपी अंधेरा का फायदा उठाते हुए मौके से भागने में सफल हो गया। 
पुलिस ने बताया कि बीती रात को सूचना मिली कि कामां थाने के गांव बिलौंद निवासी मनोज पुत्र लीले गुर्जर रिहायशी मकान के कमरे में अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देने के लिए सादा वर्दी में पुलिसकर्मियों को भेजकर जांच कराई तो रिहायशी मकान के एक कमरे में अवैध रूप से शराब बेचता हुआ पाया गया। जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्लास्टिक के नीले रंग के एक ड्रम में अवैध हथकड कच्ची शराब करीब 100 लीटर भरी मिली। एंव पास ही गत्ते के एक कार्टून में ग्रीन लेवल मार्का लगे शराब के 40 पव्वा,गत्ते के दूसरे कार्टून में व्हाईट लैस लेवल लगे अंग्रेजी शराब के 24 पव्वा,गत्ते के तीसरे कार्टून में ऑफीसर चॉईस लेवल लगे अंग्रेजी शराब के 40 पव्वा,गत्ते के चौथे कार्टून में 50-50 बलू विस्की लेवल लगे अंग्रेजी शराब के 24 पव्वा तथा पांचवें गत्ते के कार्टून में रॉयल स्टेज लेवल लगे अंग्रेजी शराब के 37 पव्वे  रखे मिले। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। है। जबकि आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। 
फोटो अवैध शराब जब्त करती पुलिस