बदहाली पर आंसू बहा रहा है इंदिरा गांधी स्टेडियम

बदहाली पर आंसू बहा रहा है इंदिरा गांधी स्टेडियम





धौलपुर शहर में एकमात्र खेल मैदान है जो कि रेलवे स्टेशन रोड पर इंदिरा गांधी स्टेडियम के नाम से जाना जाता है। खेल मैदान में खिलाड़ियों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ना ही खेल मैदान में पीने के पानी की कोई सुविधा है और ना ही खिलाड़ियों को शौचालय जाने के की कोई सुविधा है। ऐसे में खिलाड़ी अपने घर से पानी लेकर आते हैं। खेल मैदान में नियमित कभी भी साफ-सफाई नहीं होती है और उबड़-खाबड़ गड्ढे पड़े हैं खेल मैदान में कांच की बोतल है और कंकड़ पत्थर पड़े रहते हैं। आसपास के मोहल्ले से भी कूड़ा मैदान में फेंकते हैं शाम को शराब पीने वालों की मैदान में महफिल सजती है चौकीदार की भी व्यवस्था नहीं है। खेल में काम आने वाले उपकरण भी मैदान में ही रखे रहते हैं जिन्हें कई बार चोर चोरी कर ले गए हैं। लेकिन खेल मैदान में हो रही असुविधा के चलते खिलाड़ी प्रैक्टिस भी नहीं कर पा रहे हैं किसी भी टूर्नामेंट में जाने से पहले तैयारी करनी होती है और तैयारी के लिए एक अच्छा खेल मैदान होना चाहिए। वह धौलपुर में नहीं मिल पा रहा है। खिलाड़ियों ने बताया कि आये दिन मेला या कोई प्रोग्राम होते रहते है इनको परमिशन ना दि जाये और कोई भी टूरनामेंट को 5 या 7 दिन से ज्यादा दिन कि परमिसन ना दि जाये।