*इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम ने ब्राजील नागरिक को दबोचा, पेट में छुपाकर लाया था 11 करोड़ की कोकीन*

नई दिल्ली संवाददाता आशीष गौड़

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अपने पेट में छुपाकर कोकीन लाने वाला ब्राजील के नागरिक को कस्टम विभाग ने गिरफ्तार किया है. आरोपी हवाई यात्री के पास से 85 कैप्सूल से 711 ग्राम कोकीन बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है.इसके अलावा दिल्ली स्पेशल सेल ने दो हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने कोकीन की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक इंटरनेशनल ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. ब्राजील नागरिक पेट में छुपाकर कोकीन से भरे 82 कैप्सूल को लाया था. आरोपित ब्राजील से दुबई और दुबई से नई दिल्ली पहुंचा था.कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम इंटेलिजेंस की टीम ने नारकोटिक्स पदार्थ निगल कर लाने के शक में दुबई के रास्ते साओ पाउलो से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे ब्राजील नागरिक को पकड़ा था, जिसे हिरासत में लेकर मेडिकल सुपरविजन में रखा गया था. जहां उससे सफेद पाउडर वाले 82 कैप्सूल बरामद किए गए. इन कैप्सूल से कुल 752 ग्राम सफेद पाउडर बरामद हुआ. जांच में कोकीन होने की पुष्टि हुई. इंटरनेशनल मार्केट में बरामद कोकीन की कीमत 11 करोड़ 28 लाख रुपये बताई जा रही है. इस मामले में कस्टम की टीम आगे की जांच कर रही है.

हथियारों की तस्करी करने वाला गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरराज्यीय हथियारों की तस्करी करने वाले दो कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद अजीज और अरशद खान के रूप में हुई है. दोनों मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले हैं. आरोपियों के कब्जे से 32 बोर की 12 पिस्तौल बरामद की गई है. दोनों आरोपी लंबे समय से दिल्ली एनसीआर, यूपी, राजस्थान के गैंगस्टर को अवैध हथियारों की सप्लाई करते थे. आरोपियों ने बताया कि वह 10,000 से 12,000 में अवैध पिस्टल खरीद कर अपराधियों को 35 से 50,000 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बेचते थे. आरोपियों ने बताया कि वे दिनेश उर्फ यश के निर्देश पर राशिद केबलवाला के उपरोक्त सहयोगी को अवैध पिस्तौल खेप देने के लिए दिल्ली आए थे.स्पेशल सेल पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आपूर्तिकर्ताओं और दिल्ली एनसीआर में सक्रिय उसके सहयोगियों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है. जांच के दौरान यह पता चला कि दिल्ली, हरियाणा पंजाब और राजस्थान के हथियार तस्कर मध्य प्रदेश और बिहार के अवैध हथियार तस्कर के संपर्क में हैं. उनसे अवैध हथियारों और गोला बारूद की खरीद कर रहे हैं.

*PMO का टॉप अधिकारी बताकर JK में ‘धोखेबाजी’ करने वाले शख्स को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा*
जम्मू-कश्मीर की एक अदालत ने गुजरात के एक शख्स को गिरफ्तार करने के बाद अब 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जिसने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में एक वरिष्ठ अधिकारी बता कर राज्य में सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाया.जम्मू कश्मीर पुलिस ने आरोपी को श्रीनगर के एक फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार किया.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का एक वरिष्ठ अधिकारी बता कर राज्य के प्रोटोकॉल और सुरक्षा कवर का भरपूर आनंद लिया और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकें भी कीं. पुलिस की खुफिया जानकारी के बाद श्रीनगर में पुलिस ने गुजरात के रहने वाले किरण पटेल को श्रीनगर के फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार किया, जहां वह ठहरा हुआ था. जम्मू-कश्मीर की एक अदालत ने गिरफ्तार हुए कॉनमैन को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पटेल के वकील रेयान अहमद ने कहा कि पटेल को आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए श्रीनगर कोर्ट में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां न्यायाधीश ने उसे 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक आरोपी ने लोगों को धोखा देने के लिए जाली दस्तावेज बनाए थे. पुल‍िस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने दस्तावेजों में खुद को पीएमओ में अतिरिक्त निदेशक (रणनीति और अभियान) में तैनात दिखाया है.

सत्यापित ट्विटर अकाउंट वाले आरोपी पटेल ने कश्मीर में गुलमर्ग, दूधपथरी जैसे पर्यटक स्थलों की अपनी यात्राओं के वीडियो और तस्वीरें ट्विटर और इंस्टाग्राम पर साझा कीं. पटेल ने लालचौक और एलओसी के पास की तस्वीरें भी साझा की हैं, जहां पुलिस और सीआरपीएफ तैनात रहती है. सूत्रों ने बताया कि ठग ने कश्मीर में दो उपायुक्तों से मुलाकात की और उनके साथ बैठकें भी कीं.