*नए पदाधिकारियों को दिलाई शपथ*
*रोटरी क्लब के पदभार ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पदाधिकारी*
*कुशलगढ़ से अरुण जोशी की रिपोर्ट*
*कुशलगढ़* रोटरी क्लब कुशलगढ़ का सत्र 2022-23 में चयनित नए पदाधिकारियों का पद ग्रहण समारोह नगर के टाउन हॉल में रविवार को आयोजित किया गया।सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया। सत्यम शिवम् सुंदरम प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें इंस्टालेशन ऑफिसर मुख्य अतिथि निर्मल कुमावत,विनय तलवाडिया,उपखंड अधिकारी कल्पित शिवरान, तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर,नपा अध्यक्ष बबलू मईडा, नपा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी, नेता प्रतिपक्ष रजनीकांत खाबिया थे। मुख्य अतिथि निर्मल कुमावत ने नए पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होेंने कहा कि रोटरी क्लब विश्व स्तर पर समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली अग्रणी संस्था है। पल्स पोलियो को विश्व स्तर पर समूल नष्ट करने के बाद रोटरी क्लब मानव समाज को साक्षर बनाने का बीड़ा उठाया है। मानव जीवन के स्तर को सुधारने के लिए साक्षरता सबसे महत्वपूर्ण योगदान निभाने का काम करता है। इसी क्रम में नव नियुक्त अध्यक्ष धर्मेंद्र कंसारा एडवोकेट ने कहा कि रोटरी क्लब गरीब, कमजोर एवं असहाय की मदद के धेय से कार्य करेगा। इसके अलावा इंटरनेशनल कार्यों को भी जन-जन तक अपनी टीम के साथ पहुंचाने का काम करेगा। इस मौके पर नपा अधिशाषी अधिकारी सोहनलाल नायक राउमावि कुशलगढ़ प्रधानाध्यापक भीमजी सुरावात,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल कोवालिया,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राघवेश चरपोटा,महिलाए सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। रोटरी क्लब की टीम में शामिल है हरेंद्र पाठक एडवोकेट,श्रेयश भट्ट एडवोकेट,फकरुद्दीन कापाड़िया,राजेन्द्र गादिया,मुकेश अग्रवाल,मुकेश नाहटा, कमलेश कावड़िया,अरुण गुप्ता,जितेंद्र राठौड़, सुधीर गादिया, राजकुमार प्रजापत, सुधीर स्वर्णकार,मनोज धनावत,मनीष लुणावत प्रफुल खाबिया,हितेश पडियार,मनोहर कावड़िया,दीपेश पंचाल,रितेश बम,राहुल चोपड़ा,लोकेश बाठिया,मयंक लुणावत,अंकित कावड़िया,संदीप डोशी,सौरभ गादिया,आशीष नाहटा,अमित लुणावत,पिंकेश चंडालिया,परीक्षित पंचाल,मयंक चोरड़िया,अर्पित नाहटा,स्वाधीन लुणावत,हितेश चण्डालिया,नयन सोनी,यश खाबिया, रोनक सेठ,सौरभ स्वर्णकार,राज लुणावत,अर्पण कटारिया है। पंकज लुणावत और अर्चना गादिया संचालन ने किया।
रोटरी क्लब के पदभार ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पदाधिकारी*
