खेरली रेल में पीड़ित परिवार को सोशल मीडिया पर आर्थिक सहायता ग्रुप चला कर जमा राशि सौंपी

मरुधर विशेष/ दिनेश लेखी

कठूमर। खेरली रेल में 9 अक्तूबर को आई भारी बारिश के कारण नंदकिशोर जाटव के मकान गिरने से हुई दुर्घटना के कारण चलाए गए आर्थिक सहयोग हेतु मिशन का रविवार को दिनांक 23 अक्टूबर को समापन किया गया।
इस मिशन की शुरुआत नौ अक्टूबर को सर्व समाज हेल्प मिशन टीम कठूमर की तरफ से ग्रुप का संचालन किया गया था। जिसमें सभी समाजों के समाजसेवियों द्वारा बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराकर पीड़ित परिवार का सहयोग किया। सोशल मीडिया के जरिए लगभग 191000 रु की राशि पीड़ित परिवार को सहयोग के रूप में नगदी सौपी गई।
इस मौके पर महेंद्र सिंह मसारी ब्लॉक अध्यक्ष जाटव महासभा कठूमर, प्रशांत सिंह सरपंच खेरली रेल, आदित्येंद्र कुमार, हरभजन ठेकेदार समूची, राजेश मीणा सरपंच प्रतिनिधि कुट्टीन साहबदास, उदय सिंह मसारी ब्लॉक अध्यक्ष राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ कठूमर, दिनेश मीणा व्याख्याता कुट्टीन सहाबदास, लक्ष्मीकांत सैनी समाजसेवी रामपुरा पाटन ,मुंशीलाल खेरली रेल ,सतीश,अशोक अध्यापक खेरली रेल ,केशव देव मौर्य तथा भारी संख्या में समाज सेवी उपस्थित रहे।