खैरथल में वार्ड 18 में नलों से आ रहा है बदबूदार पानी, लोगों में आक्रोश
मरुधर विशेष/विजय सिंह
खैरथल। स्थानीय मातौर रोड पर स्थित वार्ड न.18 व आसपास की कॉलोनियों में पिछले कई दिनों से नलों से गंदा बदबूदार पानी सप्लाई होने से वार्डवासी परेशान हो चुके हैं ।
इस समस्या को लेकर कई बार वार्ड वासियों ने जलदाय विभाग को शिकायत भी दर्ज कराई है किन्तु कोई कार्यवाही नहीं होने से उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।
विदित रहे कि जलदाय विभाग द्वारा पानी की सप्लाई मातौर रोड के कई वार्डों में खैरथल गांव से हो रही है। जबकि मातौर रोड पेट्रोल पंप के पीछे जलदाय विभाग की पाइप लाइन लीकेज अवस्था में पड़ी हुई है जिससे नलों में गंदा एवं बदबूदार पानी पीने से बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है इधर जलदाय विभाग अपनी कुंभकरण की नींद सोया हुआ है वहीं वार्ड वासियों को दूरदराज के क्षेत्रों से पेयजल लाना पड़ रहा है।
फोटो कैप्शन : नल से निकालना गंदा बदबूदार पानी
खैरथल में वार्ड 18 में नलों से आ रहा है बदबूदार पानी, लोगों में आक्रोश
