जामडोली ग्रामपंचायत के जितना काम शायद ही किसी ओर पंचायत में देखने को मिले।

जामडोली ग्रामपंचायत के जितना काम शायद ही किसी ओर पंचायत में देखने को मिले।

जामडोली ग्रामपंचायत में सरपंच डीसी मीणा ने कराए अनेक विकास कार्य। अलवर/राजस्थान

(माचाड़ीराजगढ़):- अलवर जिले के रैणी तहसील की जामडोली ग्रामपंचायत में जितना विकास कार्य शायद ही जिले की किसी पंचायत में देखने को ना मिले।
कहने को तो जामडोली गांव रैणी तहसील की जनसंख्या के मामले में दूसरी सबसे बड़ी सभी ग्राम पंचायतों के बाद जामडोली पंचायत जिसके मुखिया डीसी मीणा ने जो विकास कार्य करवाए वो सराहनीय है।
पंचायत में हुए अनेक विकास कार्य
जामडोली ग्रामपंचायत में यहां के सरपंच डीसी मीणा ने विकास के अनेकों काम करवाए–

  1. खेल मैदान- ग्राम पंचायत में रैणी तहसील का सबसे खूबसूरत बिरसा मुंडा खेल मैदान जामडोली के नाम से बनाया है। जिसमें क्रिकेट,बाॅलीवा‌ल, बैडमिंटन आदि खेलो के मैदान बनाएं जिनका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
    2.सडके- ग्राम पंचायत में चारों तरफ सीसी रोड़, साथ में पानी निकास के लिए नाली और सड़क के दोनों तरफ नालियों की चारदीवारी करवाई गई है ।
    3.पानी- पंचायत में पीने के पानी के लिए जगह-जगह बोरवेल खुदवाए गए हैं। और जगह-जगह पहाड़ों पर भी पानी की टंकी बनाई गई। जिससे लोगों तक घर घर नल योजना के तहत पानी पहुंचाया जा सके।
    4.शिक्षा- पंचायत में 12 वी तक सरकारी स्कूल है जिसमें शौचालय,पानी,पेड़ पौधे सहित स्कूल की चारदीवारी जैसी मूलभूत सुविधाएं हैं। हाल ही में स्कूल की दीवारों पर शिक्षा से संबंधित अनेक तरह के चित्र बनवाए हैं। जो कि लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं।
  2. पंचायत भवन – ग्राम पंचायत में अलग से नया पंचायत भवन बना हुआ है।
  3. स्वास्थ्य केंद्र – पंचायत में अलग से एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना हुआ है।
  4. मंदिर – पंचायत में लगभग दो करोड़ की लागत से खूबसूरत पहाड़ों के उपर मंदिरों का निर्माण भी करवाया हैं।
    जब स्थानीय रिपोर्टर ग्राम पंचायत में गया तो वह भी अपने कैमरे में पंचायत मे हुए विकास कार्यो को कैद करने से रोक नहीं पाया।
    जब यहां के सरपंच डीसी मीणा शिवभक्त से बात की तो उनका कहना है कि उनकी पहली‌ प्राथमिकता गांव का विकास करवाने की है। पंचायत में बिजली ,पानी,शिक्षा, खेल मैदान आदि से संबंधित अनेक विकास कार्य करवाए हैं। और आगे भी विकास कार्य करने की कोशिश करूंगा और विकास कार्य करवाऊगा ओर कहां कि पंचायत के लिए अधिक से अधिक बजट लाकर मेरी पंचायत में और विकास कार्य करवा सकू। आज रैणी तहसील की किसी भी पंचायत में इतने विकास कार्य नहीं हुए होंगे, जितना जामडोली ग्रामपंचायत में हुए हैं। और इसी का परिणाम है कि जनता ने लगातार तीन बार मुझे सरपंच की कुर्सी पर बैठाया है । रिपोर्ट:- नागपाल शर्मा माचाड़ी अलवर